करवा चौथ पर बिखेरे हुस्न का जादू, कॉपी करें Shilpa Shetty के 9 ब्लाउज
Hindi

करवा चौथ पर बिखेरे हुस्न का जादू, कॉपी करें Shilpa Shetty के 9 ब्लाउज

Hindi

फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज

फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज ट्रेंड में है। आप शिल्पा की तरह डीप नेक फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज को साड़ी या लहंगे के साथ वियर कर सकती हैं ये आपको मॉर्डन के साथ एथनिल लुक देने में कमी नहीं रखेगा। 

Image credits: insta
Hindi

स्ट्रिप ब्लाउज

स्ट्रिप ब्लाउज आप साड़ी-लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं। आप व्हाइट सिफॉन साड़ी के साथ इसे टीमअप कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

शीयर क्रॉप ट्रॉप ब्लाउज

शिल्पा शी-थ्रू साड़ी में कमाल लग रही हैं। एक्ट्रेस ने शीयर क्रॉप ट्रॉप ब्लाउज कैरी किया है आप चाहें तो नेट हटवा भी सकती हैं। ब्लाउज के साथ ब्राउन लिपस्टिक लगाना न भूलें। 

Image credits: insta
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

यलो लहंगे के साथ हैवी एंब्रॉयडरी हॉल्टर नेक ब्लाउज जंच रहा है। आप इस ब्लाउज डिजाइन को साड़ी और स्कर्ट दोनों के साथ रिक्रिएट कर सकती हैं।  

Image credits: insta
Hindi

पिंक बस्टियर ब्लाउज

शिफॉन साड़ी के साथ शिल्पा ने पिंक बस्टियर ब्लाउज कैरी किया है। फ्लजिंग नेक लाइन खूबसूरती में चार चांद लगा रही है। आप भी इस ब्लाउज डिजाइन से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

बोट नेक ब्लाउज

शिल्पा ने फिश कट लहंगे के साथ बोट नेक ब्लाउज कैरी किया है। ब्लाउज में जरदोजी का वर्क है। आप सिंपल साड़ी के साथ इसे वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

कुर्ती स्टाइल ब्लाउज

साड़ी के साथ कुर्ती स्टाइल ब्लाउज का ट्रेड चला रहा है। आप फेस्टिव सीजन में ये ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज

एक्ट्रेस ने सिंपल लहंगे के साथ हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज कैरी किया है। उन्होंने ऑक्सीडेंट ज्वेलरी के साथ इसे पेयर किया है। आप भी फेस्टिव में इस ब्लाउज डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: insta

कोलकाता के इन 7 दुर्गा पंडालों को देखे बिना अधूरी है Navratri

क्या पीरियड के दौरान रह सकते हैं करवा चौथ का व्रत ?

कभी एयर एशिया ने किया था फायर,अब CEO से ज्यादा इस शख्स की नेटवर्थ

Karwa chauth पर वाइफ करना है इंप्रेस,गिफ्ट करें ये 7 स्पेशल ज्वेलरी