ईद पर दिखेंगी सबसे जुदा,20+ गर्ल्स  पहनें Jannat Zubair के आउटफिट
Hindi

ईद पर दिखेंगी सबसे जुदा,20+ गर्ल्स पहनें Jannat Zubair के आउटफिट

पाकिस्तानी सूट डिजाइन
Hindi

पाकिस्तानी सूट डिजाइन

डार्क कलर पहनना पसंद हैं तो ईद पर जन्नत जुबैर का पाकिस्तानी सूट ट्राई करें। ये रॉयल लुक देने में कोई कमी नहीं रखता है। मिनिमल मेकअप के साथ लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: insta
डिजाइनर लहंगा
Hindi

डिजाइनर लहंगा

ईद पर डिजाइनर लहंगा भी पहन सकती हैं। फुल स्लीव ब्लाउज के साथ फ्लोरल प्रिंट या फिर प्रिंटेड लहंगा और ऑकसीडेंट जूलरी लुक में चार चांद लगाएगी। 

Image credits: insta
ब्लैक प्लेन साड़ी
Hindi

ब्लैक प्लेन साड़ी

ब्लैक प्लेन साड़ी महफिल में जान डाल देती है। आप भी जन्नत जुबैरी की तरह साड़ी को हैवी ब्लाउज संग वियर करें। मेकअप जितना सिपंल होगा अटायर उतना खिलेगा। 

Image credits: insta
Hindi

डिजाइनर सूट

जन्नत जुबेर का येलो प्रिंट डिजाइनर ईद के लिए परफेक्ट है। फेस्टिवल पर अलग दिखना चाहती हैं तो इस सूट को हैवी जूलरी संग वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

गरारा सेट

अगर सिंपल-सोबर लुक चाहिए तो जन्नत जुबैर का व्हाइट गरारा सेट ट्राई करें। मिनिमल मेकअप के साथ इसे वियर करें। जो जूलरी लुक अटायर संग खिलेगा। 

Image credits: insta
Hindi

अंगरखा सूट

अंगरखा सूट समर और ईद में स्टाइलिश दिखने के लिए बेस्ट है। आप भी हैवी फ्लोरल प्रिंट का सूट ले सकती हं और इसे एमराल्ड जूलरी संग वियर कर हसीना लग सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

शरारा सेट

बनारसी कपड़े के फैब्रिक में आप ईद पर शरारा सेट भी सिलवा सकती हैं। ये आजकल काफी ट्रेंड में हैं। मिनिमल मेकअप के साथ लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: insta
Hindi

हैवी वर्क गाउन

ईद पर गाउन पहनना चाह रही हैं तो वाइब्रेंट कलर की बजाय पेस्टल या फिर लेवेंडर कलर गाउन पहन सकती हैं। सिल्वर इयररिंग्स के साथ अटायर को टीमअप कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

सीक्वेन वर्क लहंगा

ईद के लिए आप जन्नत जुबरे का डबल शेड सीक्वेन वर्क लहंगा चुन सकती हैं। एक्ट्रेस ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज नेटेड ब्लाउज और सेटल मेकअप के साथ लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: insta

Holi पर खिल उठेगा घर,बनाएं 10 सिंपल रंगोली डिजाइन

लेना है जन्नत-सा मजा तो घूम आएं दुबई, लाइफटाइम नहीं भूल पाएंगे यादें

'गोरी मैम' पर आया Zomato के CEO का दिल, रचाई दूसरी शादी

समर सीजन लगेंगी सबसे हॉट, ट्राई करें Monalisa के ग्लैमरस Blouse