Lifestyle
Monalisa का स्टाइल स्टेटमेंट लाजवाब है। वो वेस्टर्न के साथ ही इंडियन लुक में बहुत हॉट लगती है। मोनालिसा को साड़ी के साथ स्ट्रिप ब्लाउज बहुत पसंद है।
गर्मियों में फ्लोरल साड़ी के साथ अगर आप हॉट लुक चाहती हैं तो मोनोलिसा की तरह Stylish Bralettes कैरी कर सकती हैं।
अगर आप पार्टी वियर ब्लाउज का चयन कर रही हैं तो डोरी के साथ V नेक बैक ब्लाउज डिजाइन चुनें। डोरी बैक के लुक को गॉर्जियस बनाता है।
अगर गर्मियों में पार्टी अटेंड करनी है तो आप हैवी साड़ी में प्लेन Stylish satin Bralettes ब्लाउज पहन सकती हैं।
साड़ी के साथ अगर आप लुक रिवील नहीं करना चाहती हैं तो सिंपल बैक डोरी ब्लाउज भी पहन सकती हैं। सीक्विन साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज बहुत अच्छे लगते हैं।
मटैलिक कलर के ब्लाउज का भी आजकल चलन बढ़ गया है। आप सेम कलर की साड़ी या फिर कॉन्ट्रास्ट कलर की साड़ी भी कैरी कर सकती हैं।
होली पर दिखेंगी 1नंबर,पुराने कपड़ों से यूं तैयार करें स्टाइलिश आउटफिट
Holi में फोन से click करें धांसू फोटो, कैमरे में फॉलो करें ये ट्रिक्स
होली पर पहने Deepika के ट्रेंडी झुमके, पति कहेंगे "सुबह होने न दे"
राजनीती ही नहीं लव लाइफ में भी संघर्ष किया है Arvind Kejriwal ने