'गोरी मैम' पर आया  Zomato के CEO का दिल, रचाई दूसरी शादी
Hindi

'गोरी मैम' पर आया Zomato के CEO का दिल, रचाई दूसरी शादी

Zamato CEO Deppinder Goyal की शादी
Hindi

Zamato CEO Deppinder Goyal की शादी

जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने शादी रचा ली है। उन्होंने किसी भारतीय से नहीं बल्कि मैक्सिन मॉडल ग्रेसिया मुनोज को हमसफर बनाया है। जिसकी चर्चा अब चारों तरफ हो रही है। 

Image credits: insta
एक महीने पहले रचाई शादी
Hindi

एक महीने पहले रचाई शादी

ग्रेसिया से दीपिंदर की ये दूसरी शादी है। दोनों ने एक महीने पहले सात फेरे लिए थे हालांकि ये न्यूलीवेड कपल हनीमून मनाकर भारत वापस लौट आया है।

Image credits: insta
कौन हैं Zomato CEO की वाइफ?
Hindi

कौन हैं Zomato CEO की वाइफ?

जोमैटो सीईओ की वाइफ ग्रेसिया मेस्किसन मॉडल हैं। उनके सोशल मीडिया हैंडल के मुताबिक वह 2022 में अमेरिका के मेट्रोपॉलिटन फैशन की विनर रह चुकी हैं।

Image credits: insta
Hindi

खुद का स्टार्टअप चला रही ग्रेसिया

मॉडल होने के साथ-साथ ग्रेसिया बिजनेसवुमन भी हैं। वह खुद की स्टार्अप कंपनी चला रही हैं जो लग्जरी कंज्यूमर्स प्रोडक्ट का काम देखती है। 
 

Image credits: insta
Hindi

मैक्सिको में पली-बड़ी ग्रेसिया

ग्रेसिया का जन्म मैक्सिको में हुआ था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बायो भी लिखा है कि बॉर्न इन मैक्सिको नाऊ होन एट इन इंडिया। एक तरह से उन्होंने शादी कंफर्म कर दी है।

Image credits: insta
Hindi

दीपिंदर गोयल की दूसरी शादी

ग्रेसिया से दीपिंदर गोयल ने 41 साल की उम्र में दूसरी शादी रचाई है। उन्होंने इससे पहले कंचन जोशी से शादी की थी जो साथ में IIT दिल्ली में पढ़ती थीं।
 

Image credits: insta
Hindi

2008 में कंपनी की शुरुआत

दीपिंदर गोयल ने 2008 में अपार्टमेंट से कंपनी की शुरुआत की थी तब इसे फूडीबे के नाम से जाना जाता था लेकिन अब करोडो़ की कंपनी जोमैटो बन चुकी हैं।

Image credits: insta
Hindi

दीपिंदर गोयल की नेटवर्थ

जोमैटो फूड डिलीवरी सेक्शन में भारत की टॉप लीडिंग कंपनी है। रिपोर्टस की मानें तो दीपिंर गोयर की नेटवर्थ 2023 करोड़ रुपए है। 

Image credits: insta

समर सीजन लगेंगी सबसे हॉट, ट्राई करें Monalisa के ग्लैमरस Blouse

होली पर दिखेंगी 1नंबर,पुराने कपड़ों से यूं तैयार करें स्टाइलिश आउटफिट

Holi में फोन से click करें धांसू फोटो, कैमरे में फॉलो करें ये ट्रिक्स

होली पर पहने Deepika के ट्रेंडी झुमके, पति कहेंगे "सुबह होने न दे"