Lifestyle
मोहम्मद शमी को आज राष्ट्रपति द्वारा अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। शमी ये अवार्ड हासिल करने वाले 58 वें क्रिकेटर हैं।
मोहम्मद शमी विश्व कप इतिहास में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। वह वर्ल्ड कप में विकेटों की हाफ सेंचुरी पूरी करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं।
मोहम्मद शमी की गेंदबाज़ी के साथ नेटवर्थ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वेबसाइट सीएनॉलेज डॉट कॉम के मुताबिक मोहम्मद शमी की नेटवर्थ 55 करोड़ हो गई है जो 2022 में 45 करोड़ के आसपास थी।
शमी की सालाना इनकम 12 करोड़ से ज्यादा है जबकि उनकी मंथली इनकम 2 लाख से अधिक है
दिल्ली से लगभग 160 किलोमीटर दूर अमरोहा के सहसपुर गांव से आने वाले मोहम्मद शमी के पास एक बड़ा फार्म हाउस है। शमी इस फार्म हाउस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।
शमी की मोटी कमाई IPL और विज्ञापन से होती है।उन्हें IPL फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने 6.25 करोड़ में खरीदा है।शमी BCCI की ए ग्रेड में शामिल है जहां से उन्हें 5 करोड़ सालाना मिलते हैं।
शमी को एक टेस्ट मैच खेलने पर 15 लाख मिलते हैं, एक वनडे में 6 लाख की कमाई होती है।T20 खेलने पर 3 लाख रुपये मिलते हैं। रिपोर्ट के अनुसार वह विज्ञापनों से 2 करोड़ की कमाई करते हैं।
शमी के पास टोयोटा फर्च्युनर, जैगुआर एफ-टाइप स्पोर्ट्स कार बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज और ऑडी जैसी महंगी कारें हैं। मोहम्मद शमी ने 12 से 15 करोड़ रुपये रियल स्टेट में भी निवेश किया है।