Lifestyle

अर्जुन अवार्ड पाने वाले 58वें क्रिकेटर बने शमी! महीने की कमाई 2 करोड़

Image credits: our own

मोहम्मद शमी को मिला अर्जुन अवार्ड

मोहम्मद शमी को आज राष्ट्रपति द्वारा अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया है।  शमी ये अवार्ड हासिल करने वाले 58 वें क्रिकेटर हैं। 

 

Image credits: our own

रेकॉर्ड बना रहे हैं शमी

मोहम्मद शमी विश्व कप इतिहास में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। वह वर्ल्ड कप में विकेटों की हाफ सेंचुरी पूरी करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं। 

 

Image credits: our own

परफॉरमेंस के साथ कमाई में बढ़ोतरी

मोहम्मद शमी की गेंदबाज़ी के साथ नेटवर्थ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वेबसाइट सीएनॉलेज डॉट कॉम के मुताबिक मोहम्मद शमी की नेटवर्थ 55 करोड़ हो गई है जो 2022 में 45 करोड़ के आसपास थी।  

 

Image credits: our own

सालाना इनकम 2 करोड़

शमी की सालाना इनकम 12  करोड़ से ज्यादा है जबकि उनकी मंथली इनकम 2  लाख से अधिक है

 

Image credits: our own

शमी के पास है फार्म हाउस

दिल्ली से लगभग 160 किलोमीटर दूर अमरोहा के सहसपुर गांव से आने वाले मोहम्मद शमी के पास एक बड़ा फार्म हाउस है।  शमी इस फार्म हाउस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। 

 

Image credits: our own

BCCI से मिलते हैं सालाना 5  करोड़

शमी की मोटी कमाई IPL और विज्ञापन से होती है।उन्हें IPL फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने 6.25 करोड़ में खरीदा है।शमी BCCI की ए ग्रेड में शामिल है जहां से उन्हें 5 करोड़ सालाना मिलते हैं। 

 

Image credits: our own

विज्ञापन से कमाते हैं करोड़ों

शमी को एक टेस्ट मैच खेलने पर 15 लाख मिलते हैं, एक वनडे में 6 लाख की कमाई होती है।T20 खेलने पर 3 लाख रुपये मिलते हैं। रिपोर्ट के अनुसार वह विज्ञापनों से 2  करोड़ की कमाई करते हैं। 

 

 

Image credits: our own

शमी के गैरज में हैं महंगी गाड़ियां

शमी के पास टोयोटा फर्च्युनर, जैगुआर एफ-टाइप स्पोर्ट्स कार  बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज और ऑडी जैसी महंगी कारें हैं। मोहम्मद शमी ने 12 से 15 करोड़ रुपये रियल स्टेट में भी निवेश किया है। 

Image credits: our own
Find Next One