Hindi

नकली अदरक वाली चाय से कैंसर का खतरा, असली पहचानने के 3 तरीके

Hindi

सर्दियों में अदरक की डिमांड बढ़ी

सर्दियों के मौसम में अदरक का इस्तेमाल हर घर में होता है। चाय से लेकर सब्जियों तक, अदरक स्वाद और सेहत दोनों के लिए अहम है। 

Image credits: Getty
Hindi

बाजार में बेची जा रही नकली अदरक

लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाजार में नकली अदरक बेची जा रही है, जो आपकी सेहत के लिए बेहद खतरनाक हो सकती है?

Image credits: Getty
Hindi

नकली अदरक के नुकसान

नकली अदरक में मिलाए गए रसायन, जैसे सल्फर और ब्लीचिंग एजेंट, शरीर में विषाक्तता फैला सकते हैं। इनके लंबे समय तक सेवन से पेट दर्द, अपच के अलावा कैंसर का खतरा।

Image credits: Getty
Hindi

असली अदरक कैसे पहचाने?

असली अदरक को उसके गंध से पहचाने, जो तीखी और तेज होती है। इसके उलट नकली अदरक में गंध नहीं होती। खरीदने से पहले अदरक को सूंघकर भी जांचा जा सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

छिलके पर ध्यान दें

असली अदरक का छिलका हाथों से चिपकता है और इसे छीलने पर तीखी गंध आती है। अगर छिलका सख्त हो या अदरक बहुत चमकदार लगे, तो यह नकली हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

नाखून से जांचें

असली अदरक में नाखून चुभाने पर छिलका आसानी से उतरता है और तीखी गंध आती है। सख्त छिलके वाला अदरक न खरीदें।

Image credits: Getty

महाकुंभ 2025 यात्रा: सर्दी में इन 5 बातों का रखें ध्‍यान, रहेंगे फिट

कैंसर के बारे में ऑनलाइन फैली गलत जानकारी, क्या आप ये जानते हैं?

आपकी हल्दी असली या नकली? घर बैठे जांचे, 6 आसान तरीके 

ठंड में लहसुन बनेगा आपका हेल्थ गार्ड: जानें कैसे