पेट भर जाएगा मन नहीं, जब चखेंगे पश्चिम बंगाल की इन 8 डिशेज का स्वाद
lifestyle Aug 14 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
पश्चिम बंगाल के फेमस फूड
पश्चिम बंगाल के खाने की जब बात होती है तो संदेश और रसोगुल्ला का नाम सबसे पहले आता है लेकिन इस राज्य में इन दोनों मिठाईयों के अलावा भी लजीज डिश हैं जिसका लुत्फ उठा सकते है।
Image credits: Pinterest
Hindi
माछेर झोल
बंगाली करी में माछेर झोल पॉपलर डिश है। ये प्याज-मसालों के अलावा आलू के साथ उबालकर बनाई जाती है और ज्यादातर चावल के साथ सर्व की जाती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
आलू पोस्तो
आलू पोस्तो पश्चिम बंगाल की ट्रेडिशनल डिश है। आलू,हरी मिर्च और सरसों के तेल का कॉम्बिनेशन इसे खास बनाता है। ये आमतौर पर हर बंगाली घर में बनायी जाती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
शुक्तो
शुक्तो बंगाली वेजेटेरियन लोगों के बीच फेमस है। इसे लौकी, करेला, कद्दू और आलू जैसी कई सब्जियों के साथ पकाया जाता है। ये आमतौर पर चपाती के साथ सर्व की जाती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
कोशा मंगशो
कोशा मंगशो एक और मशहूर बंगाली मीट व्यंजन है,यह एक मसालेदार मटन करी है जो ओवर कुकड होती है। ये फेस्टिवल या फिर फंक्शन में ही बनायी जाती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
मोचर घोंटो
मोचर घोंटो एक अनोखी डिश मानी जाती है, जिसे कोलकाता में ज़रूर आज़माना चाहिए। ये नारियल-केले के फूल से बनी डिश है जो नान या फिर पुलाव के साथ परोसी जाती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
मिष्ठी दोही
मिष्टी दोई का मतलब है मीठा दही या दही, जिसे इसका अनोखा स्वाद पाने के लिए फॉर्मेटेंड किया जाता है। अगर मीठा खाना पसंद है तो इस बंगाली स्वीट डिश को जरूर ट्राई करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
लूची
लूची मैदे से तैयार की गई पूरी है। जिसे मैदे से तैयार किया जाता है। कुलमिलाकर ये भटूरे से मिलती-जुलती है हालांकि इसे किसी करी नहीं बल्कि दाल के साथ सर्व किया जाता है।