सादी साड़ी में जान डाल देंगे 8 Trendy Blouse Sleeves,करें ट्राई
lifestyle Aug 14 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Instagram
Hindi
ब्लाउज स्लीव डिजाइन
साड़ी-लहंगा जितना स्पेशल और हैवी क्यों न हो पर जबतक ब्लाउज स्टाइलिश ना हो तबतक मजा नहीं आता। ऐसे में डिजाइनर ब्लाउज स्लीव्स लेकर आये हैं जिसे ऑप्शन बना सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बलून स्लीव विद डोरी
इन दिनों ये ब्लाउज स्लीव्स खूब ट्रेंड में है। जहां नेटेड बलून स्लीव के साथ डोरी एड करा सकती हैं। आप इसे किसी भी प्लेन साड़ी को हैवी लुक देने के लिए स्टाइल करें।
Image credits: instagram
Hindi
कैप स्लीव ब्लाउज
बाजू मोटे हैं तो कैप स्लीव ब्लाउज को ऑप्शन बनाएं।ये लहंगा-साड़ी दोनों के साथ प्यारी लगती है। आप सेमी और वन थर्ड स्लीव्स में इसे सिलवा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बिशप स्लीव ब्लाउज
वी नेक पैर्टन के साथ ऐसे ब्लाउज काफी प्यारे लगते हैं। अगर हैवी लहंगा-साड़ी के लिए ब्लाउज सिलवा रही हैं तो बिशप स्लीव चुनें। इसके साथ जूलरी और बैंगल्स नहीं पहनना पड़ेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉलर नेक ब्लाउज
कॉलर नेक ब्लाउज इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है। अगर महफिल में सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं,ये प्लेन स्लीव के साथ ज्यादा प्यारी लगती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
रफल स्लीव ब्लाउज
रफल स्लीव ब्लाउज यंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट च्वाइज रहती है। आप वी नेक और राउंड नेक डिजाइन पर इसे चुन सकती हैं। साथ में हैवी इयररिंग्स और चोकर नेकलेस पहनना न भूलें।
Image credits: Pinterest
Hindi
लेयर रफल स्लीव
लेयर रफल स्लीव यूनिक डिजाइन है। पार्टी वियर ब्लाउज ढूंढ रही हैं तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं। ये काफी सिंपल होती है लेकिन स्टाइलिश दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
बेल स्लीव्स
क्रॉप टॉप ब्लाउज पैर्टन पर बेल स्लीव काफी प्यारे लगते हैं। इस डिजाइन के रेडीमेड ब्लाउज भी मिल जायेंगे। आप हैवी चोकर नेकलेस संग इसे टीमअप कर सकती है।