Hindi

'रोमांटिक महल' की कड़वी दास्तां,सुंदर होकर भी भूतिया है ये किला

Hindi

जितना खूबसूरत उतना ही डरवना है जल महल

जयपुर स्थित जल महल लोगों की पहली पसंद है। मानसरोवर झील के अंदर बने इस महल की1 मंजिल तो दिखाई पड़ती है लेकिन 4 मंजिल पानी के अंदर डूबे हैं। 

Image credits: our own
Hindi

300 साल पहले हुआ था निर्माण

जल महल का निर्माण 300 साल पहले राजा सवाई जय सिंह-2 ने कराया था। ये किला वास्तुकला का नमूना है, दिन में पर्यटक इसे निहारने से नहीं थकते तो रात में पास जाने की जुर्रत तक नहीं करते। 

 

 

Image credits: our own
Hindi

रात में आती है चीखने-चिल्लाने की आवाज

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल महल के पास रात में जाने की मनाही है। कहा जाता है यहां रात में चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनी गई है। जिसे सुनकर किसी की भी रूह कांप जाएं। 

Image credits: our own
Hindi

सूर्यास्त के बाद डरावना हो जाता महल

जल महल सूर्यास्त के बाद भूतिया हो जाता है, कहा जाता है, शाम होते-होते यहां अजीब सा वीरानपन छा जाता है, झील से लेकर महल तक लगता है कि कोई देख रहा है। 

Image credits: our own
Hindi

अभी तक रहस्य बनी हुआ है जल महल का सच

जल महल पर भूतिया महल होने की बातों में कितनी सच्चाई है ये तो भगवान जानें लेकिन ये महल जयपुर में पर्यटकों का पहली पसंद है। 

Image credits: our own
Hindi

रोमांटिक महल के नाम से जाना जाता है जल महल

मानसरोवर झील और अरावली पहाड़ियों के बीच स्थित होने के कारण इसे रोमांटिक महल भी कहा जाता है। कहा जाता है, यहां पर राजा रानियों के साथ अकेले वक्त बिताते थे। 

Image credits: our own
Hindi

महल में 1 लाख से ज्यादा पेड़ों की नर्सरी

महल में 1 लाख से ज्यादा पेड़ और पौधों हैं। जिनकी देखभाल के लिए 100 से ज्यादा माली लगे हैं।  यह राजस्थान की सबसे बड़ी नर्सरी के तौर पर जानी जाती है। 

Image credits: our own

भाई दूज में पहने बेबो के सूट, भाई भी कहेगा 'एक हज़ारों में मेरी बहना है

भाई दूज पर 'देसी गर्ल'का तड़का, चुराएंं Priyanka Chopra के 9 लुक

दिवाली पर नहीं सजाया घर, लास्ट मिनट पर ये Idea करेंगे मदद

इन 5 Rajasthani Snacks के आगे सब फेल ! दिवाली पर करें Try