भाई दूज पर 'देसी गर्ल'का तड़का, चुराएंं Priyanka Chopra के 9 लुक
Hindi

भाई दूज पर 'देसी गर्ल'का तड़का, चुराएंं Priyanka Chopra के 9 लुक

कांजीवरम साड़ी
Hindi

कांजीवरम साड़ी

कांजीवरम साड़ी भाईदूज के लिए परफेक्ट है। आप भाई दूज पर कांजीवरम साड़ी को मैंचिग इयररिंग्स और बन के साथ कंप्लीट कर सकते हैं। 

Image credits: Instagram
सिल्क साड़ी
Hindi

सिल्क साड़ी

अगर आप सिल्क साड़ी पहनने की शौकीन हैं तो भाई दूज पर सिल्क साड़ी को कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पेयर डिफरेंट लुक दे सकती हैं। लाइट मेकअप सुंदरता में चार चांद लगाएगा। 

Image credits: Instagram
हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी

भाई दूज के लिए आप प्रियंका की हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी से इंसिप्रेशन लें। अगर आपके पास व्हाइट सिल्वर साड़ी है तो आप कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ इसे वियर करें। 

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड साड़ी

प्रिंटेड साड़ी सिंपल होने के साथ ऐलिगेंट लुक देती है। आप भाई दूज पर प्रिंटेड साड़ी को वी नेक ब्लाउज और लाइट मेकअप के साथ वियर कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

पोल्का डॉट साड़ी

अगर आपके पास पोल्का डॉट साड़ी है तो आप हैवी ब्लाउज और मैसी बन के साथ लुक कम्पलीट कर सकती हैं। सिल्वर एयररिंग्स लुक में चार चांद लगाएंगे। 

Image credits: our own
Hindi

चिकनकरी साड़ी

भाईदूज पर चिकनकरी साड़ी भी बेस्ट ऑप्शन है। आप मैंचिंग ब्लाउज और पर्ल ज्वेलरी के साथ लुक कंप्लीट कर सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

लेयर्ड साड़ी

इन दिनों लेयर्ड साड़ी ट्रेंड में है। भाई दूज के दिन आप लेयर्ड साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज के पेयर करें। मेकअप जितना मिनिमल रहेगा चेहरा उतना खिलेगा। 

Image credits: our own
Hindi

रेड जॉर्जट साड़ी

आप भैया दूज पर प्रियंका की तहर रेड साड़ी को एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ वियर कर सकती है। सिल्वर ज्वेलरी और कर्ल हेयर के साथ आप डिफरेंट लग सकती हैं। 

Image credits: our own

दिवाली पर नहीं सजाया घर, लास्ट मिनट पर ये Idea करेंगे मदद

इन 5 Rajasthani Snacks के आगे सब फेल ! दिवाली पर करें Try

लोग कहेंगे- उफ़्फ़ लड़की! जब पहनेगी अंजलि अरोड़ा के आउटफिट

लोग कहेंगे "चांद से पर्दा कीजिये" जब पहनेगी शिल्पा शेट्टी की साड़ियां