69 में दिखेंगी 29 की, जब हाथों में लेंगी Rekha के स्टाइलिश Handbags
Hindi

69 में दिखेंगी 29 की, जब हाथों में लेंगी Rekha के स्टाइलिश Handbags

69 में 29 की लगती रेखा
Hindi

69 में 29 की लगती रेखा

बॉलीवुड अदाकारा भले 69 साल की हो लेकिन उनकी खूबसूरती के आगे अच्छी-अच्छी हीरोइनें मात खा जाती हैं। उनके साड़ी कलेक्शन के साथ हैंडबैग्स भी कमाल हैं जो हम आपके लिए लेकर आए हैं।

Image credits: our own
पोटली बैग की शौकीन रेखा
Hindi

पोटली बैग की शौकीन रेखा

रेखा हमेशा ट्रेडिशनल साड़ी पहहना पसंद करती हैं। उन्होंने व्हाइट गोल्ड सिल्क साड़ी को मैचिंग ब्लाउज और पोटली बैग के साथ टीमअप किया है। जिसमें गोल्डन-जरी वर्क है। 

Image credits: our own
डिजाइनर हैंडबैग लुक
Hindi

डिजाइनर हैंडबैग लुक

ग्रे-क्रीम साड़ी को स्टाइलिश लुक देते हुए हाफ स्कर्ल में रेखा का डिजाइनर हैंडबैंग भी प्यारा लग रहा है। जिसमें सिल्वर सीक्वेन वर्क है। स्टाइलिश दिखना है तो इसे चुन सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

स्टोनवर्क हैंडबैग

कांजीवरम साड़ी के साथ रेखा ने स्टोन वर्क हैंडबैग कैरी किया है। अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं तो इस तरह का हैंडबैग चुन सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

शंख स्टाइल हैंडबेग

सिल्क-बनारसी साड़ी के साथ रेखा ने गोल्डन जरदोजी वर्क पर शंख स्टाइल हैंडबैग कैरी किया है। अगर कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो इसे ऑनलाइन-ऑफलाइन खरीद सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

सीक्वेन वर्क पोटली

सीक्वेन वर्क पोटली इन दिनों खूब चलन में है। जाह्नवी कपूर से लेकर नीता अंबानी तक इसे कैरी कर चुकी हैं। आप भी लहंगा-साड़ी को रॉयल लुक देने के लिए इसे ऑप्शन बनाएं।

Image credits: social media
Hindi

गोल्ड वर्क पोटली

पर्पल कांजीवरम संग रेखा की गोल्ड वर्क पोटली प्यारी लग रही है। आप भी विटेंज लुक के लिए इसे चुन सकती हैं। बाजार में 500-1000 रुपए के बीच ऐसा पर्स आराम से मिल जाएगा। 

Image credits: social media

रक्षाबंधन में पहनें Shraddha Kapoor से साड़ी-सूट,बजट में हो जाएगा काम

Kargil Vijay Diwas 2024: संदेश भेजकर मन में जगाएं देशभक्ति का जज्बा

फैशनेबल अदाओं का चलेगा जादू, पहन कर देखें Pashmina Roshan से 8 Blouse

रक्षाबंधन 2024 के लिए परफेक्ट हैं 10 Trendy Jewelry Look