69 में दिखेंगी 29 की, जब हाथों में लेंगी Rekha के स्टाइलिश Handbags
lifestyle Jul 26 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:our own
Hindi
69 में 29 की लगती रेखा
बॉलीवुड अदाकारा भले 69 साल की हो लेकिन उनकी खूबसूरती के आगे अच्छी-अच्छी हीरोइनें मात खा जाती हैं। उनके साड़ी कलेक्शन के साथ हैंडबैग्स भी कमाल हैं जो हम आपके लिए लेकर आए हैं।
Image credits: our own
Hindi
पोटली बैग की शौकीन रेखा
रेखा हमेशा ट्रेडिशनल साड़ी पहहना पसंद करती हैं। उन्होंने व्हाइट गोल्ड सिल्क साड़ी को मैचिंग ब्लाउज और पोटली बैग के साथ टीमअप किया है। जिसमें गोल्डन-जरी वर्क है।
Image credits: our own
Hindi
डिजाइनर हैंडबैग लुक
ग्रे-क्रीम साड़ी को स्टाइलिश लुक देते हुए हाफ स्कर्ल में रेखा का डिजाइनर हैंडबैंग भी प्यारा लग रहा है। जिसमें सिल्वर सीक्वेन वर्क है। स्टाइलिश दिखना है तो इसे चुन सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
स्टोनवर्क हैंडबैग
कांजीवरम साड़ी के साथ रेखा ने स्टोन वर्क हैंडबैग कैरी किया है। अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं तो इस तरह का हैंडबैग चुन सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
शंख स्टाइल हैंडबेग
सिल्क-बनारसी साड़ी के साथ रेखा ने गोल्डन जरदोजी वर्क पर शंख स्टाइल हैंडबैग कैरी किया है। अगर कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो इसे ऑनलाइन-ऑफलाइन खरीद सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
सीक्वेन वर्क पोटली
सीक्वेन वर्क पोटली इन दिनों खूब चलन में है। जाह्नवी कपूर से लेकर नीता अंबानी तक इसे कैरी कर चुकी हैं। आप भी लहंगा-साड़ी को रॉयल लुक देने के लिए इसे ऑप्शन बनाएं।
Image credits: social media
Hindi
गोल्ड वर्क पोटली
पर्पल कांजीवरम संग रेखा की गोल्ड वर्क पोटली प्यारी लग रही है। आप भी विटेंज लुक के लिए इसे चुन सकती हैं। बाजार में 500-1000 रुपए के बीच ऐसा पर्स आराम से मिल जाएगा।