Lifestyle

फैशनेबल अदाओं का चलेगा जादू, पहन कर देखें Pashmina Roshan से 8 Blouse

Image credits: instaram

हॉल्टर नेक ब्लाउज

पश्मीना ने ब्लैक प्लेन साड़ी के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज कैरी किया है। ब्लाउज में खास बात है इसमें एंब्रॉयडरी के साथ लाइट सीक्वेन वर्क। साड़ी के बॉर्डर में भी सेम वर्क दिख रहा है।

Image credits: instaram

प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज

अगर रिवीलिंग लुक पसंद है तो पश्मीना के लहंगे के साथ वीयर किए गए प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज को रीक्रिएट किया जा सकता है। सीक्वेन व्हाइट ब्लाउज में एक्ट्रेस खूबसूरत लग रही हैं।

Image credits: instaram

रेड वेलवेट ब्लाउज

सिजलिंग लुक के लिए पश्मीना ने लहंगे के साथ वेलवेट डीप नेक ब्लाउज पहना है। आप साड़ी के साथ भी इस तरह का ब्लाउज पेयर कर सकती हैं।

Image credits: instaram

बोटनेट ब्लाउज

पिंक कलर की फ्लोरल प्रिंट साड़ी में मेजेंटा पिंक बोटनेट सिल्क ब्लाउज लुक को क्लासी बना रहा है। अपने वार्डरोब में रेड, पिंक और ब्लैक कलर के डिजाइनर ब्लाउज जरूर रखें।

Image credits: instaram

नूडल स्ट्रेप ब्लाउज

डीप वी नेक ब्लाउज में फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वर्क आजकल ट्रेंड में है। आप पोल्का डॉट साड़ी के साथ भी ऐसे ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: instaram

डीप यू नेकलाइन ब्लाउज

गोल्डन शिमरी वर्क साड़ी या फिर लहंगे के साथ फैशनेबल ब्लाउज पहन कर देखें। आप डबल स्ट्रैप में डीप यूनेक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instaram

ब्रालेट ब्लाउज

आजकल फैशन में ब्रॉलेट ब्लाउज खूब चल रहे हैं। आप रेड से लगाकर डिफरेंट कलर की साड़ी में कंट्रास्ट ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं।
 

Image credits: instaram

रक्षाबंधन 2024 के लिए परफेक्ट हैं 10 Trendy Jewelry Look

पतली कमरिया पर खूब चमकेंगी, Mouni Roy जैसी 8 खूबसूरत साड़ियां

देसी नुस्खे से 41 में 20 की लगती Katrina Kaif, ये काली चीज तो बेहद खास

सावन में निखर आएगा रूप जब पहनेंगी Prajakta Koli से 8 Trendy Suit