फैशनेबल अदाओं का चलेगा जादू, पहन कर देखें Pashmina Roshan से 8 Blouse
lifestyle Jul 26 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instaram
Hindi
हॉल्टर नेक ब्लाउज
पश्मीना ने ब्लैक प्लेन साड़ी के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज कैरी किया है। ब्लाउज में खास बात है इसमें एंब्रॉयडरी के साथ लाइट सीक्वेन वर्क। साड़ी के बॉर्डर में भी सेम वर्क दिख रहा है।
Image credits: instaram
Hindi
प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज
अगर रिवीलिंग लुक पसंद है तो पश्मीना के लहंगे के साथ वीयर किए गए प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज को रीक्रिएट किया जा सकता है। सीक्वेन व्हाइट ब्लाउज में एक्ट्रेस खूबसूरत लग रही हैं।
Image credits: instaram
Hindi
रेड वेलवेट ब्लाउज
सिजलिंग लुक के लिए पश्मीना ने लहंगे के साथ वेलवेट डीप नेक ब्लाउज पहना है। आप साड़ी के साथ भी इस तरह का ब्लाउज पेयर कर सकती हैं।
Image credits: instaram
Hindi
बोटनेट ब्लाउज
पिंक कलर की फ्लोरल प्रिंट साड़ी में मेजेंटा पिंक बोटनेट सिल्क ब्लाउज लुक को क्लासी बना रहा है। अपने वार्डरोब में रेड, पिंक और ब्लैक कलर के डिजाइनर ब्लाउज जरूर रखें।
Image credits: instaram
Hindi
नूडल स्ट्रेप ब्लाउज
डीप वी नेक ब्लाउज में फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वर्क आजकल ट्रेंड में है। आप पोल्का डॉट साड़ी के साथ भी ऐसे ब्लाउज पहन सकती हैं।
Image credits: instaram
Hindi
डीप यू नेकलाइन ब्लाउज
गोल्डन शिमरी वर्क साड़ी या फिर लहंगे के साथ फैशनेबल ब्लाउज पहन कर देखें। आप डबल स्ट्रैप में डीप यूनेक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: instaram
Hindi
ब्रालेट ब्लाउज
आजकल फैशन में ब्रॉलेट ब्लाउज खूब चल रहे हैं। आप रेड से लगाकर डिफरेंट कलर की साड़ी में कंट्रास्ट ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं।