रक्षाबंधन में पहनें Shraddha Kapoor से साड़ी-सूट,बजट में हो जाएगा काम
lifestyle Jul 26 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:our own
Hindi
रेड अनाकली सूट
श्रद्धा कपूर इन दिनों फिल्म स्त्री 2 का प्रमोशन जोरों से कर रही हैं। प्रमोशन के दौरान श्रद्धा ने बेहद गॉर्जियस लुक वाला रेड अनारकली सूट पहना।
Image credits: our own
Hindi
गोल्डल एम्ब्रॉयडरी सूट में लॉन्ग जैकेट
श्रद्धा कपूर ने सूट लुक पूरा करने के लिए लॉन्ग लेंथ की रेड जैकेट वियर की थी। सूट के नेकलाइन में हैवी गोल्डन एंब्रॉयडरी वर्क कमाल का एथनिक लुक दे रहा है।
Image credits: our own
Hindi
लाखों में है सूट की कीमत
श्रद्धा कपूर का एथनिक लुक आप रक्षाबंधन में रिक्रिएट कर सकती हैं। श्रद्धा कपूर के अनाकली पैटर्न सूट की कीमत 1,29,000 रु है।ऐसे सूट आप 5000 रु तक में खरीद सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
कमाल हैं ईयरिंग्स और रेड रोज
श्रद्धा कपूर ने सिल्वर ड्रॉप ईयरिंग्स और रेड रोज की मदद से लुक पूरा किया। गालों में लाइट ब्लड और न्यूड लिपिस्टिक में श्रद्धा गजब ढाती दिखीं।
Image credits: our own
Hindi
रेड बूटी साड़ी
मसाबा गुप्ता की रेड गोल्डन बूटी सिल्क साड़ी भी रक्षाबंधन के लिए बेस्ट आउटफिट रहेगा। आपको ऐसी साड़ियां 2000 तक की कीमत में आराम से मिल जाएंगी।
Image credits: instagram
Hindi
रेड साड़ी में यू नेक ब्लाउज
श्रद्धा कपूर के लुक को रक्षाबंधन में रिक्रिएट करना है तो ब्लाउज के बैक में थिन स्ट्रिप और स्लीव्स में गोल्डन जरी बॉर्डर एड कराएं। साथ में गोल्डन एक्सेसरीज संग लुक पूरा करें।