Lifestyle

फेस्टिव सीजन में पहनें Shamita Shetty के ग्लैमरस आउटफिट्स

Image credits: Getty

ग्रे लहंगा चोली विद जैकेट

फेस्टिव सीजन में शमिता शेट्टी के वॉर्डरोब कलेक्शन से खुद को स्टाइल करें। ग्रे साइड कट स्कर्ट, मैंचिंग ब्लाउज और डिजाइन स्लीवलेस जैकेट कैरी किया है। आप इसे रिक्रिएट कर सकते हैं। 

Image credits: Getty

फ्लोरल ड्रेस

गणेश चतुर्था या नवरात्रि पर आप शमिता की फ्लोरट ड्रेस को कैरी कर सकती हैं। क्रॉप टाप, ब्लून श्रग और स्कर्ट को रिक्रिएट कर खुद को स्टाइलिश बनाएं।

Image credits: Getty

गोल्डन ड्रेस

शमिता गोल्डन क्रॉप टॉप विथ शरारा पैंट में गॉर्जियस लग रही हैं। आप फेस्टिव सीजन में इस अटायर को स्टाइल कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने नेकपीस और नेट दुपट्टे के साथ इसे स्टाइल किया है। 

Image credits: Getty

सिक्वेन साड़ी

फेस्टिव सीजन के लिए शमिता की पिंक सिक्वेन साड़ी परफेक्ट हैं। आपका फिगर साड़ी में अच्छा से फ्लॉन्ट होगा। आप साड़ी को लाइट मेकअप और लाइटवेट इयररिंग्स के साथ रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Getty

वन शोल्डर क्रॉप टॉप विथ लहंगा

शमिता के लुक्स इंटरनेट पर छा जाते हैं। अगर आप ब्लैक लवर हैं तो एक्ट्रेस का वन शोल्डर क्रॉप टॉप विथ लहंगा पहनकर लाइमलाइट लूट सकती हैं। अटायर के साथ हैवी इंयरिग्स काफी जचेंगे।

Image credits: Getty

फ्लोरल लहंगा

अगर फ्लोरल ड्रेस पहनना चाहती हैं तो लाइट ऑरेंज कलर के शमिता के लहंगे को ऑप्शन बना सकती हैं। एक्ट्रेस ने आउटफिट संग सिल्वर ज्वेलरी कैरी की है। आप इसे मार्केट से बाय कर सकती हैं। 

Image credits: Getty

ब्लून टॉप विथ स्कर्ट

शमिता शेट्टी का पिंक ब्लून टॉप और घेरदार स्कर्ट में काफी खूबसूरत लगी रही हैं। फेस्टिव सीजन में वाइब्रेंट कलर काफी सुंदर लगते हैं। आप भी इसे रिक्रिएट कर कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Getty

मल्टीकलर सूट

मल्टीकलर को ज्यादातर लोग एवॉइड करते हैं लेकिन आप फेस्टिव सीजन में शमिता का मल्टीकलर सूट सेट पहकर स्टनिंग लग सकती हैं। सूट में फ्रिंज डिजाइन है जो काफी एट्रेक्टिव है। 

Image credits: Getty

गणेश चतुर्थी पर पहनें जूही चावला के लेटेस्ट सूट ,ढाएंगी कहर

10 स्लाइड्स में देखिये कृष्ण जन्माष्टमी की शानदार तस्वीरें

लाखों में इस आइसक्रीम की कीमत, इतने में कार खरीद लें आप

40 के उम्र में बरकरार रहेगा ग्लैमर, पहनें Sonali Bendre की ये ड्रेस