Hindi

40 के उम्र में बरकरार रहेगा ग्लैमर, पहनें Sonali Bendre की ये ड्रेस

Hindi

ग्रे आउटफिट

 साड़ी, सूट पहनकर बोर हो चुकी हैं तो सोनालाी बेंद्रे की ग्रे ड्रेस आप जरुर ट्राय करें। ये देखने में काफी क्लासी है। एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप और एयरिंग्स के साथ इसे कैरी किया है। 

Image credits: insta
Hindi

ब्लैक ड्रेस

ब्लैक ड्रेस में सोनाली बेंद्रे कमाल लग ही हैं। उन्होंने ड्रेस के साथ स्टाइलिश नेकपीस पहना है जो फ्यूजन लुक दे रहा है। आप पार्टी या फेस्टिवल पर इस ड्रेस को पहन सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

शरार पैंट विथ ब्लेजर

सोनाली बेंद्र शरारा पैंट विथ ब्लेजर में गॉर्जियस लग रही हैं। एक्ट्रेस ने पिंकिश मेकअप किया है। अगर आप ब्लेजर नहीं पहनना चाहती हो पिंक ब्लाउज और कोटी के साथ इसे पेयर करें। 

Image credits: insta
Hindi

कोआर्ड सेट

कोआर्ट सेट काफी कॉमन है पर सोनाली बेंद्रे का व्हाइट कोआर्ड सेट सेसी है। आप इसे फेस्टिव सीजन में स्टाइल कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने नेकलेस, इयररिंग्स मेसी बन के साथ लुक कंप्लीट किया। 

Image credits: insta
Hindi

मरुन ड्रेस

सोनाली बेंद्रे ने हार्ट शेप कोआर्ड सेट कैरी किया है। उन्होंने मैचिंग जेकेट, मिनिमल मेकअप साथ लुक को कंप्लीट किया है। अगर आप कुछ सिंपल पहनना चाहची हैं तो ये परफेक्ट रहेगा। 

Image credits: insta
Hindi

पैंट विथ ब्लेजर

स्टाइलिश लुक पाने के लिए सोनाली बेंद्रे का पैंट विथ ब्लेजर लुक परफेक्ट है। एक्ट्रेस ब्लेजर को बेल्ट के साथ स्टाइल किया है। आप इसे कैजुअल या फिर ऑफिस में पहन सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

बूट कट प्लेयर डेनिम

फैशन सेंस में एक्ट्रेस का कोई जवाब नहीं। सोनाली ने बूट कट प्लेयर डेनिम व ग्रे कलर का टॉप पहना है। लुक को स्टाइलिश हैवी एब्रॉयरी की जेकेट बना रही है। कैजुअली आप इसे पहन सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

व्हाइट ड्रेस

सोनाली बेंद्र 40 की उम्र में भी गजब लगती हैं। व्हाइट कोआर्ड सेट को उन्होंने जेैकेट के साथ पेयर किया है। एक्ट्रेस की जैकेट मेंफ्वालर कढ़ाई है जो ड्रेस को एलिगेंट लुक दे रहा है। 

Image credits: insta
Hindi

सिल्क प्रिटेंड पैंट सेट

सोनाली यूनीक सिल्क प्रिटेंड पैंट सेट में गजब लगी रही हैं। एक्ट्रेस ने पेप्लम टॉप पर दुपट्टा कैरी किया है। आप भी किसी फंक्शन में ये ड्रेस पहन सकती हैं। 

Image credits: insta

इंगेजमेंट में Falaq Naaz के लहंगे खूबसूरती में लगाएंगे चार चांद

वेडिंग हो या फेस्टिवल पहनें Kriti Sanon के 10 ब्लाउज, लगेंगी सेसी

प्यार, शादी और अफेयर, ऐसी रही TMC सांसद नुसरत जहां की लाइफ

घर पर मना रहे हैं जन्माष्टमी- ऐसे तैयार करें लड्डू गोपाल का झूला