दुर्गा पूजा पर पहनें Mouni Roy की 8 साड़ियां, देखती रह जाएंगी पड़ोसन
lifestyle Sep 28 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
ऑफ व्हाइट साड़ी
नवरात्रि पर मौनी रॉय की ऑफ व्हाइट नेट साड़ी स्टाइटल करें। प्लेन साड़ी के बॉर्डर में फ्लावर डिजाइन है। एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। आप गजरा नो ज्वेलरी संग लुक क्रिएट करें।
Image credits: insta
Hindi
ग्रीन ट्रांसपेरेंट साड़ी
नवरात्रि पर स्टाइलिश दिखने के लिए एक्ट्रेस की स्मोकी ग्रीन ट्रांसपेरंट साड़ी को सेम कलर या गोल्डन ब्रालेट ब्लाउज के साथ पहनें। इसके साथ न्यूड लिपस्टिक एप्लाए करें।
Image credits: insta
Hindi
शिमर साड़ी
ब्राउन शिमर साड़ी को भी आप नवरात्रि पर ऑफ्शन बना सकती हैं। डिफरेंट कलर के साथ गोल्डन ब्लाउज चार चांद लगा रहा है। आप लाइटवेट इयररिंग्स के साथ इसे स्टाइल करें।
Image credits: insta
Hindi
पर्ल साड़ी
नवरात्रि पर आप हैवी साड़ी पहनने की सोच रही हैं तो मौनी रॉय की पर्ल साड़ी चूज करें। ये दिखने में अलग लगती है और एथनिक के साथ मॉर्डन लुक देती है।
Image credits: insta
Hindi
जॉर्जट साड़ी
एक्ट्रेस की ग्रे प्रिंटेड साड़ी में स्टनिंग लग रही हैं। आप नवरात्रि पर वी नेक ब्लाउज और बन के साथ इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
आइवरी साड़ी
नवरात्रि पर मौनी की आइवरी साड़ी से इंसिप्रेशन लें। ये दिखने में सिंपल है लेकिन मार्डन लुक देने में कमी नहीं छोड़ती। आप एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ इसे वियर कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
गो ग्रीन
आप बिल्कुल सिंपल दिखना चाहती हैं तो एक्ट्रेस की प्लेन ग्रीन साड़ी को स्टाइल करें। आप मॉर्डन लुक के लिए स्लीवलेस ब्लाउज और झुमके कैरी कर सकती हैं।