Hindi

पेट पर जमा चर्बी 15 दिन में पिघल जाएगी-फॉलो करें मलाइका अरोड़ा की डाइट

Hindi

दिन की शुरुआत वेट मशीन से करती है मलाइका

मलाइका अपने दिन की शुरुआत वजन करने के साथ करती है ऐसा करने से वेट मेंटेन करने में मदद मिलती है। 

Image credits: our own
Hindi

इम्युनिटी वाटर इनटेक से शुरू होती है  मलाइका  की डाइट

मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए दिन की शुरुआत पानी में नींबू और शहद मिले पानी से करती है। 

Image credits: our own
Hindi

लाइट ब्रेक फ़ास्ट लेती हैं मलाइका

वह ब्रेकफास्ट में हल्का फूड लेती है।  मलाइका सुबह फल, पोहा, इडली और मल्टीग्रेन टोस्ट और उपमा खाती है। 

Image credits: our own
Hindi

लंच में मलाइका खाती हैं प्रॉपर खाना

लंच में रोटी, सब्जी, चावल इन चीजों को खाती है। मलाइका 50 साल की होने वाली हैं ऐसे में वह फिट रहने के लिए इस डाइट प्लान के साथ एक्सरसाइट भी करती है। 

Image credits: our own
Hindi

शाम 7 :30 बजे मलाइका डिनर कर लेती हैं

रात का भोजन सोने से 3 घंटे पहले कर लेती हैं। वहीं, डिनर में मीट, अंडे और दाल खाना पसंद करती हैं।  

Image credits: our own
Hindi

अखरोट का सेवन मलाइका ज़रूर करती हैं

फिटनेस के लिए मलाइका स्नैक्स में थोड़ा जूस, दो ब्राउन ब्रेड और एग व्हाइट लेती हैं।  वह खाने में सूखे मेवे, अखरोट का भी सेवन करती हैं। 

Image credits: our own

अडानी-अंबानी नहीं इस शख्स के पास है भारत की सबसे महंगी कार

Heavy Bust पर हॉट लगेंगे 10 Blouse Designs, देखकर पिघल जाएंगे पतिदेव

कौन है मॉडल Ekaterina Lisina ? जिसने इस मामले में 'खली' को छोड़ा पीछे

दुर्गा पूजा में बनाएं Braid Hair Style- लगेंगी अप्सरा