Lifestyle

घी से लेकर समोसा तक कई देश में बैन हैं भारतीयों के ये फेवरेट फूड

Image credits: our own

दुनिया के कई देशों में बैन हैं भारत की पंसदीदा डिश

हमारे में देश तेल-मसालों से बना खाना खूब पसंद किया जाता है लेकिन दुनिया में कई देश ऐसे भी हैं जो चीज हमारे यहां आसानी से मिल जाती हैं वह दूसरे देशों में बैन हैं। 

Image credits: our own

माइक्रोनी

माइक्रोनी-पास्ता हर किसी का फेवरेट होता है पर ये नार्वे आस्ट्रेलिया में बैन हैं। इसे नंबर 6 कलर के कारण प्रतिबंधित किया गया है। लोगों का मानना है ये बच्चों के लिए अच्छा नहीं होता।  

Image credits: our own

रेड केचअप

पिज्जा-बर्गर केचअप के बिना अधूरे हैं लेकिन फ्रांस में स्कूली बच्चों के लिए कैचअप बैन है। उन्हें ट्रेडिशनल कुंजीस लाने की अनुमति हैं जबिक होटल्स में केचअप का यूज होता है। 

Image credits: our own

घी

घी हम भारतीयों के जीवन हिस्सा है। ताकत और सेहत सुधारने के लिए हम घी खाते हैं लेकिन अमेरिका में घी बैन है। उनका मानना है घी खाने से ब्लड प्रेशर और मोटापा बढ़ता है। 

Image credits: our own

कबाब

पुरानी दिल्ली कबाब के लिए मशहूर हैं लेकिन इटली के वेनिस सिटी में कबाब पर बैन है। 2017 में वहां की सरकार ने संस्कृति और कल्चरल फूड को बढ़ावा देने के लिए ये फैसला लिया था। 

Image credits: our own

जैली कैंडीज

जैली कैंडीज भारत की हर दुकान में मिल जाएंगी लेकिन कनाडा,ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में जैली कैंडीज पर बैन हैं क्योंकि वहां की सरकारों का मानना है इससे बच्चों की सेहत खराब होती है। 

Image credits: our own

सॉफ्ट ड्रिंक और सिर दर्द की गोलियां बैन

इसके अलावा,सॉफ्ट ड्रिंक, सिर दर्द,कफ सिरप समेत ऐसे कई चीजें तो कईद देशों में बैन हैं। वहां पर उनका सेवन तो दूर देखने तक को नहीं मिलती हैं। 

 

Image credits: our own
Find Next One