Lifestyle

देवर की शादी में लगेंगी कयामत,जब स्टाइल करेंगी Mrunal Thakur के ब्लाउज

Image credits: insta

ट्रांसपेरेंट ब्लाउज

प्लेन साड़ी को मृणाल ने सिल्वर वर्क ट्रांसपेरेंट ब्लाउज के साथ पेयर किया है। जो आउटफिट को स्टाइलिश बना रहा है। आप भी सहेली की शादी में इस तरह के ब्लाउज से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। 

Image credits: insta

हाफ जैकेट ब्लाउज

हैवी ब्रेस्ट पर मृणाल ठाकुर का हाफ जैकेट ब्लाउज परफेक्ट लगते हैं। ये अटायर को स्टाइलिश बनाने के साथ पूरी एथनिक वाइब देते हैं। आप इसे साड़ी के साथ भी ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: insta

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

मिरर वर्क ऑफ शोल्डर ब्लाउज में मृणाल की खूबसूरती देखते बन रही है। आप भी साड़ी  के साथ सिल्वर एंब्रॉयडरी में ऐसा ब्लाउज सिलवा सकती हैं। ये दिखने में ग्लैम लुक देता है। 

Image credits: insta

वेलवेट ब्लाउज

वेलवेट ब्लाउज विंटर वेडिंग में कमायत लगता है। आप सर्दी और फैशन दोनों एक साथ चाहती हैं तो इस तरह का ब्लाउज जरूर ट्राई करेें। प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज को हॉट लुक दे रहा है। 

Image credits: insta

डीप नेक ब्लाउज

रिवीलिंग ब्लाउज में लुक जरा हटके आता है। अगर आप भी रिवीलिंग ब्लाउज पसंद करती हैं तो  इस ब्लाउज से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज को डीप नेक से अलग लुक दिया है। 

Image credits: insta

स्लीवलेस ब्लाउज

स्लीवलेस ब्लाउज 2023 में ट्रेंड में रहे। महिलाओं को लहंगे और साड़ी दोनों के साथ ये ब्लाउज खूब भाए। आप भी वॉर्डोब में मृणाल की तरह प्रिंटेड ब्लाउज शामिल करें। 

Image credits: insta

टर्टल नेक ब्लाउज डिजाइन

साड़ी के साथ टर्टल नेक ब्लाउज डिजाइन भाते हैं। प्लेन और हैवी दोनों साड़ी के लिए आप इस तरह का ब्लाउज सिलवा सकती हैं। इस डिजाइन के साथ आपको ज्वेलरी की जरूरत नहीं पड़ती हैं। 

Image credits: insta

आइवरी ब्लाउज

मृणाल ठाकुर ने व्हाइट आइवरी लहंगे के साथ मैचिंग ब्लाउज चुना है। ब्लाउज में फोर रो फर का यूज किया गया है। जो अट्रेक्टिव लुक दे रहा है। उन्होंने हैवी ज्वेलरी संग इसे पेयर किया है। 

Image credits: insta

वेज और नॉनवेज, आखिर क्या है विराट कोहली का फेवरेट Mock Chicken Tikka?

एलन मस्क से भी रईस ये राजा, था 71 लाख करोड़ की संपत्ति का मालिक

लंच हो या डिनर,अब घर पर बनाएं ढाबा स्टाइल मशरूम मसाला

सर्दी-जुकाम से बचाव के लिए है रामबाण, अपनाएं ये घरेलू उपाय