बिना खोवे के भी लजीज बनेगा गाजर का हलवा, 20 मिनट में करें तैयार
Hindi

बिना खोवे के भी लजीज बनेगा गाजर का हलवा, 20 मिनट में करें तैयार

सर्दियों में गाजर हलवा सबकी पसंद
Hindi

सर्दियों में गाजर हलवा सबकी पसंद

सर्दियों में ज्यादातर घरों में गाजर हलवा बनता है। यूं तो मावे के बिना गाजर का हलवा अधूरा माना जाता है लेकिन आज आपको ऐसी रेसिपी बताएंगे, जिसे बिना मावे के आप हलवा बना सकती हैं। 

Image credits: our own
बिना मावे के तैयार करें स्वादिष्ट हलवा
Hindi

बिना मावे के तैयार करें स्वादिष्ट हलवा

गाजर का हलवा बनाने में कई तरह की चीजें लगती हैं। अगर आपको मावा पसंद नहीं है तो ये गाजर के हलवे के लिए ये रेसिपी आपके बेहद काम आने वाली है। 

 

 

Image credits: our own
गाजर का हलवा बनाने के लिए जरूरी सामाग्री
Hindi

गाजर का हलवा बनाने के लिए जरूरी सामाग्री

1 किलो कद्दूकस किया हुए गाजर

2 बड़े चम्मच घू

200-250 ग्राम चीनी

आधा कप बादाम,काजू, किशमिश कटे हुए

आधा चम्मच इलायची पाउडर

दो कप दूध

आधा कप क्रीम

 

 

 

 

Image credits: our own
Hindi

गाजर को उबाल लें

सबसे पहले कद्दूकस किए हुए गाजर को कुकर में पका लें। ध्यान रहें इन्हें ज्यादा नहीं पकान हैं। एक सीटी में ही गाजर पक जाएगा। इसके बाद गाजर को ठंडा करके इसका सारा पानी अलग कर दें। 

Image credits: our own
Hindi

गाजर को घी में करें फ्राई

अब गैस पर पैन चढ़ाएं और दो चम्मच घी डालकर उसे गर्म करें। गर्म घी में गाजकर डालकर उसे हल्का लाल होने तक भूनते रहें। 

Image credits: our own
Hindi

गाजर को दूध में पकाएं

इसके बाद गाजर में दूध डालें उसे लगातार चलाते रहें जब तक गाजर दूध सोख न लें। अब चीनी मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें। इसके बाद लो फ्लेम पर क्रीम डालकर चलाते रहे। 

Image credits: our own
Hindi

ड्राई फूट्स के साथ करें सर्व

आखिर में इलायचती पाउडर और ड्राई फूटर्स मिलाएं। जब गाजर से अच्छी खूशबूं ने लगे तब उसे कटोरी में डालकर सर्व करें। 
 

Image credits: our own

सिंपल साड़ी में लगेगा हॉटनेस का तड़का,कॉपी करें Hina Khan के ब्लाउज

विराट-अनुष्का नहीं ये जोड़ी बॉलीवुड में सबसे अमीर,8096 करोड़ के मालिक

न्यू ईयर पार्टी में दिखना है पटाखा! पहने खुशी कपूर के ऑउटफिट

सिंपल साड़ी में भी लगेंगी Hot, पहनें Puja Banerjee के स्टाइलिश ब्लाउज