सिंपल साड़ी में लगेगा हॉटनेस का तड़का,कॉपी करें Hina Khan के ब्लाउज
lifestyle Dec 06 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
बलून पफ स्लीव ब्लाउज
इन दिनों फिर से बलून पफ स्लीव ब्लाउज का क्रेज है। प्रिंटेड साड़ी के साथ आप ये ब्लाउज डिजाइन पेयर कर सकती हैं। हिना ने ब्रॉड नेक डिजाइन और लॉन्ग इयररिंग्स पहने हैं।
Image credits: insta
Hindi
यू शेप ब्लाउज डिजाइन
लहंगे और सिंपल साड़ियों के साथ यू शेप ब्लाउज जंचते हैं। आप हिना की तरह यू शेप ब्लाउज को ऑप्शन बना सकती हैं। एक्ट्रेस ने हैवी नेकलेस पहना है। आप सिंपल चोकर के साथ लुंक कंप्लीट करें।
Image credits: insta
Hindi
वन साइड ट्यूब ब्लाउज
रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद हैं तो हिना खान का वन साइड ट्यूब ब्लाउज स्टाइल करें। ये साड़ी-लहंगे दोनों के साथ जंचता है। आप मिनिमल मेकअप और हैवी नेकलेस संग इस रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
वी नेक ब्ललाउज डिजाइन
वॉर्डरोब में डीप वी नेक ब्लाउज डिजाइन जरूर होना चाहिए। आप इस ब्लाउज को साड़ी के कंट्रास्ट कलर में पहन सकती हैं। ये अटायर को ग्लैम लुक देते हैं।
Image credits: insta
Hindi
डबल प्रिंट ब्लाउज डिजाइन
एथनिक के साथ मॉर्डन का तड़का का लगाना है तो हिना खान के डबल प्रिंट ब्लाउज को स्टाइल करें। ऐसे ब्लाउज फुल स्लीव में फंबते हैं। आप लहंगे-साड़ी और ऑक्सीडेंट ज्वेलरी संग इसे पहनें।
Image credits: insta
Hindi
शर्ट डिजाइन ब्लाउज
हिना खान का पफी स्लीव बैकलैस डोरी शर्ट डिजाइन ब्लाउज ट्रेंड में है। आप इस तरह के ब्लाउज को शादी फंक्शन में ऑप्शन बना सकती हैं। हैवी लुक देना है तो लटकन लगवाएंय़
Image credits: insta
Hindi
शॉर्ट कुर्ती ब्लाउज
रॉयल लुक चाहिए तो हिना की तरह शॉर्ट कुर्ती ब्लाउज ट्राई करें। एक्ट्रेस ने टू हुक स्टाइल के साथ ब्लाउज पहना है। अगर आप रिवीलिंग डिजाइन नहीं चाहती हैं तो पूरे में हुक लगवा सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
वन शोल्डर हैवी स्लीव डिजाइन
शादी-फंक्शन के लिए वन शोल्डर हैवी स्लीव डिजाइन खूब जंचते हैं। ये आउटफिट को ग्लैरस बनाने के साथ अट्रेक्टिव लगते हैं। आप भी इस तरह का ब्लाउज डिजाइन सिलवा सकती हैं।