Lifestyle

सिंपल साड़ी में लगेगा हॉटनेस का तड़का,कॉपी करें Hina Khan के ब्लाउज

Image credits: insta

बलून पफ स्लीव ब्लाउज

इन दिनों फिर से बलून पफ स्लीव ब्लाउज का क्रेज है। प्रिंटेड साड़ी के साथ आप ये ब्लाउज डिजाइन पेयर कर सकती हैं। हिना ने ब्रॉड नेक डिजाइन और लॉन्ग इयररिंग्स पहने हैं। 

Image credits: insta

यू शेप ब्लाउज डिजाइन

लहंगे और सिंपल साड़ियों के साथ यू शेप ब्लाउज जंचते हैं। आप हिना की तरह यू शेप ब्लाउज को ऑप्शन बना सकती हैं। एक्ट्रेस ने हैवी नेकलेस पहना है। आप सिंपल चोकर के साथ लुंक कंप्लीट करें। 

Image credits: insta

वन साइड ट्यूब ब्लाउज

रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद हैं तो हिना खान का वन साइड ट्यूब ब्लाउज स्टाइल करें। ये साड़ी-लहंगे दोनों के साथ जंचता है। आप मिनिमल मेकअप और हैवी नेकलेस संग इस रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta

वी नेक ब्ललाउज डिजाइन

वॉर्डरोब में डीप वी नेक ब्लाउज डिजाइन जरूर होना चाहिए। आप इस ब्लाउज को साड़ी के कंट्रास्ट कलर में पहन सकती हैं। ये अटायर को ग्लैम लुक देते हैं। 

Image credits: insta

डबल प्रिंट ब्लाउज डिजाइन

एथनिक के साथ मॉर्डन का तड़का का लगाना है तो हिना खान के डबल प्रिंट ब्लाउज को स्टाइल करें। ऐसे ब्लाउज फुल स्लीव में फंबते हैं। आप लहंगे-साड़ी और ऑक्सीडेंट ज्वेलरी संग इसे पहनें। 

Image credits: insta

शर्ट डिजाइन ब्लाउज

हिना खान का पफी स्लीव बैकलैस डोरी शर्ट डिजाइन ब्लाउज ट्रेंड में है। आप इस तरह के ब्लाउज को शादी फंक्शन में ऑप्शन बना सकती हैं। हैवी लुक देना है तो लटकन लगवाएंय़ 

Image credits: insta

शॉर्ट कुर्ती ब्लाउज

रॉयल लुक चाहिए तो हिना की तरह शॉर्ट कुर्ती ब्लाउज ट्राई करें। एक्ट्रेस ने टू हुक स्टाइल के साथ ब्लाउज पहना है। अगर आप रिवीलिंग डिजाइन नहीं चाहती हैं तो पूरे में हुक लगवा सकती हैं। 

Image credits: insta

वन शोल्डर हैवी स्लीव डिजाइन

शादी-फंक्शन के लिए वन शोल्डर हैवी स्लीव डिजाइन खूब जंचते हैं। ये आउटफिट को ग्लैरस बनाने के साथ अट्रेक्टिव लगते हैं। आप भी इस तरह का ब्लाउज डिजाइन सिलवा सकती हैं। 

Image credits: insta

विराट-अनुष्का नहीं ये जोड़ी बॉलीवुड में सबसे अमीर,8096 करोड़ के मालिक

न्यू ईयर पार्टी में दिखना है पटाखा! पहने खुशी कपूर के ऑउटफिट

कुली से लेकर बाइक मैकेनिक तक राहुल गांधी के डिफरेंट लुक्स

सिंपल साड़ी में भी लगेंगी Hot, पहनें Puja Banerjee के स्टाइलिश ब्लाउज