सिंपल साड़ी में भी लगेंगी Hot, पहनें Puja Banerjee के स्टाइलिश ब्लाउज
lifestyle Dec 05 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:our own
Hindi
ब्रालेट ब्लाउज
पूजा बनर्जी की तरह आप भी साड़ी और लहंगे दोनों के साथ ब्रालेट ब्लाउज पहन सकती हैं। एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप और लाइवेट इयररिंग्स पहनी है।
Image credits: our own
Hindi
बैकलेस ब्लाउज
बैकलेस ब्लाउज आउटफिट को ग्लैमरस लुक देते हैं। अगर आप रिवीलिंग ब्लाउज पहनती हैं तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं। साड़ी के साथ ये डिजाइन खूब खिलेगी।
Image credits: our own
Hindi
बलून ब्लाउज
यलो प्रिंटेड लहंगे के साथ कट्रास्ट बलून ब्लाउज जंच रहा है। आप इस ब्लाउज डिजाइन को साड़ी के साथ पहनें। ये आपको मॉर्डन के साथ पूरा एथनिक लुक देगा।
Image credits: our own
Hindi
हॉल्टर नेक ब्लाउज
डीपनेक गोल्डन हॉल्टर नेक ब्लाउज को आप साड़ी के साथ वियर करें। एक्ट्रेस ने लॉन्ग इयररिंग्स लुक चुना है। आप चाहें तो पर्ल इयररिंग्स पहन सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
वी शेप बैकलेस ब्लाउज
अगर आप बैकलेस ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं। एक्ट्रेस की तरह वी शेप बैकलेस ब्लाउज पहनें। पूजा ने हैवी इयररिंग्स के साथ लुक पूरा किया है।
Image credits: our own
Hindi
डोरी ब्लाउज
आजकल बैकलेस डोरी ब्लाउज क्रेज है। साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज खूब जंचते हैं। आप भी इस तरह की डिजाइन से इंसिप्रेशन ले सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
सिफॉन ब्लाउज
नेट साड़ी के साथ आप स्लीलवेस सिफॉन ब्लाउज पहनकर अटायर को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। एक्ट्रेस की तरह हैवी इयररिंग्स और न्यूड लिपस्टिंक संग लुक पूरा करें।