कांजीवरम साड़ी की हैं शौकीन, तो ट्राय करें Kangana Ranaut का कलेक्शन
lifestyle Sep 17 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
क्रीम-रेड सिल्क साड़ी
कंगना क्रीम कलर की सिल्क साड़ी में सुंदर लग रही हैं। साड़ी में गोल्डन और रेड कलर का बॉर्डर है। उन्होंने हैवी नेकपीस, इयररिंग्स के साथ इसे पेयर किया है।
Image credits: insta
Hindi
क्रीम कलर साड़ी
गणेश चतुर्थी पर पेस्टल कलर पहनना चाहती हैं तो कंगना की सिल्क क्रीम कलर साड़ी वियर करें। एक्ट्रेस ने सेम कलर ब्लाउज और ग्रीन नेकलेस के संग इसे टाइअप किया है।
Image credits: insta
Hindi
सिल्क साड़ी
गणेश चतुर्थी पर न्यूली मैरिड के लिए कंगना की यलो सिल्क साड़ी बेस्ट है। आप लाइवेट ज्वेलरी के साथ इसे कैरी कर सकती हैं। यलो साड़ी के साथ लिपस्टिक का कलर डार्क रखें।
Image credits: insta
Hindi
कांजीवरम साड़ी
कंगना व्हाइट कांजीवरम साड़ी में सुंदर लग रही हैं। गणेश चतुर्थी पर आप कंगना की इस साड़ी को पहन सकती हैं। एक्ट्रेस ने चोकर नेकलेस और इयररिंग्स के साथ लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: insta
Hindi
यलो साड़ी
यलो कांजीवरम साड़ी में एक्ट्रेस फैशन गोल्स दे रही हैं। साड़ी में फूलों का वर्क है। उन्होंने मैचिंग ज्वलेरी और गजरे संग लुक कंप्लीट किया है। आप गणेश चतुर्थी पर इसे वियर करें।
Image credits: insta
Hindi
ऑरेंज साड़ी
कंगना ऑरेंज सिल्क साड़ी मे स्टनिंग लग रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर जरी का वर्क है। उन्होंने वी-नेक ब्लाउज के साथ इसे कंप्लीट किया है। चोकर नेकपीस इसे और स्टाइलिश बना रहा है।
Image credits: insta
Hindi
स्काई ब्लू कांजीवरम साड़ी
कंगना स्काई ब्लू कांजीवरम साड़ी में गॉर्जियस लग रही हैं। साड़ी के बॉर्डर में ब्लू और सिल्वर रंग की पट्टी हैं। उन्होंने ब्लू बंद गले ब्लाउज के साथ लुक कंप्लीट किया है।