कांजीवरम साड़ी की हैं शौकीन, तो ट्राय करें Kangana Ranaut का कलेक्शन

Lifestyle

कांजीवरम साड़ी की हैं शौकीन, तो ट्राय करें Kangana Ranaut का कलेक्शन

Image credits: insta
<p>कंगना क्रीम कलर की सिल्क साड़ी में सुंदर लग रही हैं। साड़ी में गोल्डन और रेड कलर का बॉर्डर है। उन्होंने हैवी नेकपीस, इयररिंग्स के साथ इसे पेयर किया है। </p>

क्रीम-रेड सिल्क साड़ी

कंगना क्रीम कलर की सिल्क साड़ी में सुंदर लग रही हैं। साड़ी में गोल्डन और रेड कलर का बॉर्डर है। उन्होंने हैवी नेकपीस, इयररिंग्स के साथ इसे पेयर किया है। 

Image credits: insta
<p>गणेश चतुर्थी पर पेस्टल कलर पहनना चाहती हैं तो कंगना की सिल्क क्रीम कलर साड़ी वियर करें। एक्ट्रेस ने सेम कलर ब्लाउज और ग्रीन नेकलेस के संग इसे टाइअप किया है। </p>

क्रीम कलर साड़ी

गणेश चतुर्थी पर पेस्टल कलर पहनना चाहती हैं तो कंगना की सिल्क क्रीम कलर साड़ी वियर करें। एक्ट्रेस ने सेम कलर ब्लाउज और ग्रीन नेकलेस के संग इसे टाइअप किया है। 

Image credits: insta
<p>गणेश चतुर्थी पर न्यूली मैरिड के लिए कंगना की यलो सिल्क साड़ी बेस्ट है। आप लाइवेट ज्वेलरी के साथ इसे कैरी कर सकती हैं। यलो साड़ी के साथ लिपस्टिक का कलर डार्क रखें। </p>

सिल्क साड़ी

गणेश चतुर्थी पर न्यूली मैरिड के लिए कंगना की यलो सिल्क साड़ी बेस्ट है। आप लाइवेट ज्वेलरी के साथ इसे कैरी कर सकती हैं। यलो साड़ी के साथ लिपस्टिक का कलर डार्क रखें। 

Image credits: insta

कांजीवरम साड़ी

कंगना व्हाइट कांजीवरम साड़ी में सुंदर लग रही हैं। गणेश चतुर्थी पर आप कंगना की इस साड़ी को पहन सकती हैं। एक्ट्रेस ने चोकर नेकलेस और इयररिंग्स के साथ लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: insta

यलो साड़ी

यलो कांजीवरम साड़ी में एक्ट्रेस फैशन गोल्स दे रही हैं। साड़ी में फूलों का वर्क है। उन्होंने मैचिंग ज्वलेरी और गजरे संग लुक कंप्लीट किया है। आप गणेश चतुर्थी पर इसे वियर करें। 

Image credits: insta

ऑरेंज साड़ी

कंगना ऑरेंज सिल्क साड़ी मे स्टनिंग लग रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर जरी का वर्क है। उन्होंने वी-नेक ब्लाउज के साथ इसे कंप्लीट किया है। चोकर नेकपीस इसे और स्टाइलिश बना रहा है। 

Image credits: insta

स्काई ब्लू कांजीवरम साड़ी

कंगना स्काई ब्लू कांजीवरम साड़ी में गॉर्जियस लग रही हैं। साड़ी के बॉर्डर में ब्लू और सिल्वर रंग की पट्टी हैं। उन्होंने ब्लू बंद गले ब्लाउज के साथ लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: insta

हरतालिका तीज पर यूं करें मेकअप, दिनभर दिखेंगी फ्रेश

आखिर कितनी पढ़ी लिखी हैं नीता अंबानी ? जानें सबकुछ

PM Modi Birthday: 8 तस्वीरों में देखें पीएम मोदी के स्टाइलिश लुक

बनने वाली हैं दुल्हन तो जरूर पहनें Shefali Bagga के ये डिजाइनर आउटफिट