हरतालिका तीज पर यूं करें मेकअप, दिनभर दिखेंगी फ्रेश
lifestyle Sep 17 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:pinterest
Hindi
हरतालिका तीज पर ऐसे करें मेकअप
हरतालिका तीज पर महिलाएं श्रंगार करती हैं,आप क्या पहनना चाहती हैं ये तो सोच लिया होगा लेकिन मेकअप ? आप कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो कर मेकअप करें इसके बाद पिया भी देखते रह जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
मेहंंदी लगाएं
हरतालिका तीज की पूजा से पहले हाथों में मेंहदी लगाना न भूले। मेंहदी हाथों को अलग लुक देती है और फोटो में भी मेंहदी काफी सुंदर लगती है।
Image credits: pinterest
Hindi
मेकअप करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
मेकअप करने से पहले आइस मसाज करें। इससे मेकअप लॉन्ग लास्टिक रहेगा और स्वेटिंग भी कम होगी।
Image credits: Getty
Hindi
सही शेड का लगाएं फाउंडेशन
फेस पर फाउंडेशन लगाने से पहले क्रीम लगाएं। फिर फाउंडेसन लगाकर अच्छे से ब्लेंड करें। स्किन ऑयली है तो फेस पाउडर लगाएं और बेस तैयार करें।
Image credits: Getty
Hindi
आई मेकअप
हरितालिका तीज पर डार्क मेकअप करें। स्मोकी आईज की जगह वाइब्रेंट कलर चूज करें।
Image credits: pexels
Hindi
काजल लगाएं
आंखों में काजल सुंदर लगता है। इसलिए आप आईलाइनर, काजल और मस्कारा लगाएं। ध्यान रहे अगर लिपिस्टक डार्क कलर की है तो आइमेकअप लाइट रखें।
Image credits: pexels
Hindi
लिपस्टिक से कंप्लीट करें लुक
अब मेचिंग, न्यूड या फिर रेड लिपस्टिक लगाएं। आखिर में हाईलाइटर मेकअप को टचअप दें।