बनने वाली हैं दुल्हन तो जरुर पहनें Shefali Bagga के ये डिजाइनर आउटफिट
Image credits: insta
पेस्टल लहंगा
आप रिंग सेरेमनी में शेफाली का ऑफ व्हाइट कलर लहंगा कैरी करें। ये फ्यूजन लुक देता है। वी नेक ब्लाउज लहंगे के साथ परफेक्ट रहेगा।
Image credits: insta
ग्रीन लहंगा
एंकर शेफाली बग्गा फैशन सेंस के लिए काफी फेमस हैं। आप वेडिंग फंक्शन में शेफाली का ग्रीन लहंगा पेयर कर सकती हैं। ये सिंपल के साथ अट्रेक्टिव भी है।
Image credits: insta
ऑफ व्हाइट लहंगा
बनारसी लहंगा किसी भी ओकेजन के लिए बेस्ट है। आप हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज के इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: insta
रेड ड्रेस
कॉकटेल पार्टी के लिए आप शेफाली बग्गा की रेड ड्रेस से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने साड़ी को रेड पफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी किया है।
Image credits: insta
ब्लैक लहंगा
शेफाली का ब्लैक लहंगा कॉकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट है। अगर आप कुछ डिफरेंट ट्राय करना चाहती हैं तो ब्लैक डिजाइनर ब्लाउज के साथ हाई स्लिट ब्लैक स्कर्ट वियर करें।
Image credits: insta
ब्लू ड्रेस
हाई स्लिट ब्लू ड्रेस में शेफाली स्टनिंग लग रही हैं। आप इसे गाउन में रिक्रिएट कर सकती हैं। वन ऑफ शोल्डर गाउन आपको स्टनिंग लुक देगा।
Image credits: insta
गोल्डन हाई स्लिट ड्रेस
कॉकटेल पार्टी के शेफाली की गोल्डन हाई स्लिट ड्रेस परफेक्ट है। वन शोल्डर ड्रेस में वे कहर ढा रही हैं। आप स्मोकी आइस गोल्डन इयररिंग्स के साथ इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।