Lifestyle

गणेश चतुर्थी पर यंग गर्ल्स पहनें Anushka Shen के ये सलवार-सूट

Image credits: insta

देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम

18-19 सितंबर को गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। ऐसे में अगर आप अपने आउफिट को लेकर परेशान हैं तो अनुष्का सेना के सलवार सूट आपको स्टाइलिश लुक दे सकते हैं। 

Image credits: insta

गणेश चतुर्थी पर जरुर ट्राय करें ये सूट

अनुष्का सेन को कौन नहीं जानता। उनका सूट कलेक्शन कमाल का है। अगर भी सलवार सूट लवर हैं तो उनके सूट को जरुर स्टाइल करें। 

Image credits: insta

प्रिंटेड सूट

यंग गर्ल्स के सूट के लिए अनुष्का सेन का व्हाइट प्रिंटेड सूट परफेक्ट है। सिंपल होने के साथ ये ऐलीगेंट लुक दे रहा है। आप मिनिमल ज्वेलरी के साथ इसे वियर करें। 

Image credits: insta

व्हाइट सूट

बप्पा के आगमन पर अनारकली व्हाइट सूट सेंटर ऑफ एट्रेक्शन रहेगा। आप चोकर सिल्वर नेकलेस और लिपस्टिक के साथ इसे जरुर पहनें। 

Image credits: insta

ब्लू सूट

अगर आप डार्क कलर पहनना चाहती हैं अनुष्का का स्काई ब्लू फुल लेंथ सूट ट्राय कर सकती हैं। गणेश चतुर्थी पर आप पर्ल बैंगल्स संग इसे स्टाइल करें।

Image credits: insta

व्हाइट सूट

प्रिंटेड सूट ट्रेंड में है। आप अनुष्का का व्हाइट प्रिंटेड सूट को हैवी इयररिंग्स के साथ टाइअप कर डिफरेंट लुक दे सकती हैं। 

Image credits: insta

चिकन करी शरारा

गणेश चतुर्थी पर चिकनकरी शरारा पहनें। ये दिखने में क्लासी लगते हैं और काफी लाइटवेट होते हैं। आप मिनिमल ज्वेलरी के साथ इसे वियर करें। 

Image credits: insta

चिकन करी सूट

लड़कियों को चिकन करी सूट काफी पसंद आता है। अगर आप भी चिकनकरी कुर्ती पहनने की सोच रही हैं तो अनुष्का के इस लुक को जरुर ट्राई करें। 

Image credits: insta

शानदार बॉलिंग,अंबानी के लिए काम, इस बॉलर की नेट वर्थ कर देगी हैरान

रेड नहीं, शादी में इस तरह का लहंगा पहनेंगी Parineeti Chopra

गणपति विसर्जन पर पहनें Aishwarya Lekxmi की स्टाइलिश ड्रेस

वड़ा पाव नहीं, इन 7 Street Food के लिए धड़कता है मुंबई का दिल