गणेश चतुर्थी पर पहनें पाखी की स्टाइलिश ड्रेस, लगेंगी अप्सरा
Hindi

गणेश चतुर्थी पर पहनें पाखी की स्टाइलिश ड्रेस, लगेंगी अप्सरा

को आर्ड सेट
Hindi

को आर्ड सेट

गणेश चतुर्थी पर आप पाखी की तरह को आर्ड सूट स्टाइल कर सकती हैं।एक्ट्रेस ने प्रिंटेड सेट को ओपन जैकेट के साथ कैरी किया है। आपको मार्केट में 1000-1500 के अंदर मिल जाएगा।

Image credits: insta
प्रिंटेड साड़ी
Hindi

प्रिंटेड साड़ी

गणपति पर बजट नहीं है तो अपनी मम्मी की साड़ी से काम चला सकती हैं। एक्ट्रेस ने मल्टीकलर साड़ी को पिंक ब्लाउज के साथ पेयर किया है। आप इसे रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta
सूट
Hindi

सूट

फेस्टिव सीजन में एथनिक परफेक्ट रहते हैं। आप पाखी के रेड सूट को कैरी कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने सिंपल सूट को हैवी इयररिंग्स के साथ पेयर कर स्टाइलिश बनाया है। 

Image credits: insta
Hindi

लहंगा

आप गणपति पर लहंगा पहनने की सोच रही हैं तो पाखी के प्रिंटेड स्कर्ट और वन साइड ऑफ शोल्डर को स्टाइल कर सकती हैं। मार्केट में ये आपको 1000-1500 में मिल जाएगा। 

Image credits: insta
Hindi

प्लाजो सेट

एक्ट्रेस ने स्टोन की कढ़ाई वाला प्लाजो सेट कैरी किय है। अगर आप कंफर्टेेबल कपड़े चाहती हैं तो ये बेस्ट रहेगा। मार्केट में ये सूट 1000 रुपए के अंदर मिल जाएगा। 

Image credits: insta
Hindi

सिंपल सट

प्लेन साड़ी के साथ प्लेन सूट को भी स्टाइलिश बनाया जा सकता है। अगर आपके पास कोई सिंपल सूट है तो आप हैवी इयररिंग्स और डार्क मेकअप संग उसे कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

कुर्ती स्टाइल ब्लाउज

अगर आप कुछ डिफरेंट ट्राय करना चाहती हैं वन स्ट्रिप कुर्ती स्टाइल ब्लाउज को प्लाजों संग कैरी कर सकती हैं। ये देखने में काफी सुंदर लगता है। मार्केट में 1500-2000 के बीच ये मिल जाएगा। 

Image credits: insta

SRK के बच्चों की टीचर, Neeta Ambani से है खास कनेक्शन

इस हसीना पर लट्टू हुए ईशान किशन, दिखने में हीरोइन से कम नहीं

फेस्टिवल में Tejasswi Prakash एथनिक कलेक्शन करें ट्राय, लूटे महफिल

सिंपल साड़ी को ग्लैमरस बनाते हैं Anita Hasandani के ये ब्लाउज डिजाइन