Lifestyle

फेस्टिवल में Tejasswi Prakash एथनिक कलेक्शन करें ट्राय, लूटे महफिल

Image credits: INSTA

ट्रासपेरेंट साड़ी

फेस्टिव सीजन के लिए तेजस्वी की फ्लोरल थ्रेड ट्रासपेरेंट साड़ी परफेक्ट है। एक्ट्रेस ने डीप नेक ब्लाउज के साथ साड़ी को पेयर किया है। आप दीवाली या नवरात्रि पर इसे स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: INSTA

को आर्ड सेट

फेस्टिव के लिए को आर्ड सेट भी बेस्ट ऑप्शन है। तेजस्वी ने प्रिंटेड पैंट के साथ ग्रे कलर का हैवी एंब्रॉयडरी का ब्लाउज और श्रग कैरी किया है। आप इससे इंसिप्रेशल ले सकती हैं।

Image credits: INSTA

रेट्रो लहंगा

अगर आप रेट्रो स्टाइल ट्राय करना चाहती हैं तो तेजस्वी का ये लहंगा कैर कर सकती हैं। आप नेकपीस और लाइटवेट इयररिंग्स के साथ लुक कंप्लीट कर सकती हैं। 

 

 

Image credits: INSTA

ब्लैक साड़ी

आप फेस्टिव सीजन में बोल्ड लुक चाहती हैं तो तेजस्वी की ब्लैक साड़ी- स्टाइल करें। स्वीटहार्ट ब्लाउज में एक्ट्रेस कातिलाना लग रही हैं। आप न्यूड मेकअप संग इसे पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: INSTA

नेट साड़ी

तेजस्वी ने स्किन कलर की नेट साड़ी मे स्टनिंग लग रही हैं। आप फेस्टिव सीजन में इसे ऑप्शन बना सकती हैं। एक्ट्रेस ने हैवी एब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ साड़ी को स्टाइल किया है। 

Image credits: INSTA

कंट्रास्ट लुक

फेस्टिव सीजन के लिए कंट्रास्ट लुक बेहतर है। आप ग्रीन साड़ी के साथ गला बंद पिंक ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। वाइब्रेंट कलर आपरो ऐलिगेंज लुक देने में कोई कमी नहीं छोड़ते।

Image credits: INSTA

प्रिंटेड साड़ी

अगर ओल्ड साड़ी को न्यू स्टाइल में कैरी करना चाहती हैं तो तेजस्वी की प्रिंटेड साड़ी से इंसिप्रेशन लें। एक्ट्रेस ने नॉर्मेल साड़ी के साथ डीप नेक ब्लाउज स्टाइल किया है। 

Image credits: INSTA

लहंगा-चोली

अगर आप लहंगा-चोली पहनना चाहती हैं तो तेजस्वी के पीच कलर लहंगे को चुन सकती है। लहंगे मेंं स्टोन वर्क है। आप ओपन हेयर और स्मोकी मेकअप के साथ महफिल लूट सकती हैं। 

Image credits: INSTA

सिंपल साड़ी को ग्लैमरस बनाते हैं Anita Hasandani के ये ब्लाउज डिजाइन

नवरात्रि पर करते हैं प्याज को मिस, तो ट्राय करें ये सब्जियां

गणेश चतुर्थी पर पहनें Anupama Parameswaran के लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन

सिंपल सूट में लगेंगी स्टनिंग, पहनें Shehnaaz Gill के लेटेस्ट डिजाइन