सिंपल साड़ी को ग्लैमरस बनाते हैं Anita Hasandani के ये ब्लाउज डिजाइन
Hindi

सिंपल साड़ी को ग्लैमरस बनाते हैं Anita Hasandani के ये ब्लाउज डिजाइन

स्ट्रिप ब्लाउज
Hindi

स्ट्रिप ब्लाउज

अगर आप सिंपल साड़ी के साथ एट्रेक्टिव लुक चाहती हैं तो अनीता हसनंदानी के स्ट्रिप ब्लाउज को कॉपी करें। ये आपको सेसी लुक देने के साथ नेकलाइन को अच्छे से फ्लॉन्ट करता है। 

Image credits: insta
स्वीटहार्ट डिजाइन ब्लाउज
Hindi

स्वीटहार्ट डिजाइन ब्लाउज

सिंपल प्रिंटेड साड़ी के साथ एक्ट्रेस का स्वीटहार्ट डिजाइन ब्लाउज स्टाइल करें। ये फ्यूजन लुक देने के लिए परफेक्ट हैं। आप सिंपल नेकपीस के साथ इसे कैर कर सकती हैं। 

Image credits: insta
शोल्डरलेस ब्लाउज
Hindi

शोल्डरलेस ब्लाउज

अनीता ने व्हाइट साड़ी के साथ शोल्डरलेस ब्लाउज पेयर किया है। व्हाइट मिनिमल मेकअप लुक को स्टाइलिश बना रहा है। आप शोल्डरलेस नहीं पहनना चाहती हैं तो नेट लगवा सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

ब्लैक ब्लाउज

अनीता के प्रिंटेड साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज कैरी किया है। आप भी इस ब्लाउज को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

हार्ट शेप ब्लाउज

प्लेन रेड साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने हार्ट शेप ब्लाउज डिजाइन कैरी किया है। जो उन्हें ऐलिगेंट लुक दे रहा है। आप भी सिंपल साड़ी के साथ इसे कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

ब्लू ब्लाउज

एक्ट्रेस ने ब्लू नेट साड़ी के साथ सेम कलर डिजाइनर ब्लाउज पेयर किया है। जो स्लीवलेस होने के साथ नेक को भी कवर कर रहा है। आप भी इस ब्लाउज डिजाइन से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

डीप वी ब्लाउज

अनीता ने ब्लैक-व्हाइट साड़ी के साथ डीप वी ब्लाउज कैरी किया है। ब्लाउज की स्लीव काफी एट्रेक्टिव है। आप सिंपल साड़ी के साथ इस ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

स्ट्रैपलेस ब्लाउज

रफल साड़ी के साथ स्ट्रैपलेस ब्लाउज काफी जंचते हैं। आप भी वेडिंग फंक्शन में स्ट्रैपलैस ब्लाउज कैरी सकते हैं। इसके नॉर्मल ज्वेलर परफेक्ट रहेगी। 

Image credits: insta

नवरात्रि पर करते हैं प्याज को मिस, तो ट्राय करें ये सब्जियां

गणेश चतुर्थी पर पहनें Anupama Parameswaran के लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन

सिंपल सूट में लगेंगी स्टनिंग, पहनें Shehnaaz Gill के लेटेस्ट डिजाइन

किंग खान के कार कलेक्शन और उनकी नेटवर्थ