न्यूली मैरिड कॉपी करें 'पत्रलेखा' का मराठी लुक, लगेंगी हसीन
Hindi

न्यूली मैरिड कॉपी करें 'पत्रलेखा' का मराठी लुक, लगेंगी हसीन

ग्रीन गोल्ड साड़ी
Hindi

ग्रीन गोल्ड साड़ी

गणेश चतुर्थी पर न्यूली मेरिड गर्ल्स के लिए एश्वर्या शर्मा की ग्रीन गोल्ड साड़ी परफेक्ट है। चोकर नेकपीस, लंबे मंगलूत्र और लाल गुलाबों के साथ एक्ट्रेस का नूर देखते बन रहा है। 

Image credits: insta
व्हाइट साड़ी
Hindi

व्हाइट साड़ी

न्यूली मेरिड के लिए व्हाइट कलर शुभ नहीं होता लेकिन आप डिफरेंट शेड के ब्लाउज और डार्क नेकपीस के साथ साड़ी को स्टाइलिश बना सकती हैं। एश्वर्या ने रोज बन के लुक कंप्लीट किया। 

Image credits: insta
डीप ब्लू साड़ी
Hindi

डीप ब्लू साड़ी

एक्ट्रेस गोल्डन ब्लाउज और डीप ब्लू साड़ी में कहर ढा रही हैं। न्यूली वेड के लिए ये वाइब्रेंट कलर बेस्ट रहेगा। लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए मराठी नथ और गजरा लगाना न भूलें। 

Image credits: insta
Hindi

ग्रीन नेट साड़ी विथ एंब्रॉयडररी ब्लाउज

न्यूली मैरिड गर्ल्स के लिए ग्रीन साड़ी विथ एंब्रॉयडरी ब्लाउज अच्छा ऑप्शन है। आप छोटी मराठी नथ भी पहन सकती है। एक्ट्रेस ने चोकर नेकपीस,मंगलसूत्र और बन के सथ एटयार को कैरी किया है। 

Image credits: insta
Hindi

पिंक नेट साड़ी

न्यूली मेरिड गर्ल एश्वर्या की कढ़ाई पिंक साड़ी को रिक्रिएट कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने हैवी नेकपीस और मराठी नथ पहनी है। आप गोल्डन नेकपीस और बैंगल्स के साथ साड़ी कैरी करें। 

Image credits: insta
Hindi

पिंक साड़ी

गणेश उत्सव पर एश्वर्या की पिंक साड़ी आपको स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। एक्ट्रेस ने हैवी नेक पीस ज्वेलरी और मराठी नथ के साथ साड़ी स्टाइल किया है। न्यूली मेरिड पर ये स्टाइल काफी जचेगा। 

Image credits: insta

फेस्टिव सीजन में पहनें Shamita Shetty के ग्लैमरस आउटफिट्स

गणेश चतुर्थी पर पहनें जूही चावला के लेटेस्ट सूट ,ढाएंगी कहर

10 स्लाइड्स में देखिये कृष्ण जन्माष्टमी की शानदार तस्वीरें

लाखों में इस आइसक्रीम की कीमत, इतने में कार खरीद लें आप