Lifestyle

Hartalika Teej पर पहने Shilpa Shetty स्टाइल साड़ी - हस्बैंड कहेंगे Wow

Image credits: our own

मराठी साड़ी

शिल्पा  इस साड़ी में मराठी look के साथ बहुत खूबसूरत नजर आ रही है मैचिंग ज्वैलरी सुंदरता में चार चांद लगा  रही है।

Image credits: our own

पिंक और ग्रे साड़ी

यह साड़ी हैवी ब्लाउज के कारण फेस्टिवल में आपके लुक पर चार चांद लगाएगी । शिल्पा की तरह आप भी हाथों में शॉकबंद पहन सकते हैं। 

Image credits: our own

पिंक शिफॉन साड़ी

पिंक साड़ी पर वाइट मोतियों की कढ़ाई है, चोकर स्टाइल ब्लाउज साड़ी के look को पर्फेक्ट बना  रहा है।

Image credits: our own

व्हाइट शिफॉन साड़ी

साड़ी के ब्लाउज के स्टाइल को अगर आप कैरी करती हैं तो पुराने जमाने की क्लासी हीरोइन लगेंगी।

Image credits: our own

येलो सिल्क साड़ी

सिल्क साड़ी वैसे भी क्लासी लगती है अगर आप इस साड़ी को शिल्पा के स्टाइल में कैरी करती हैं तो आपकी सहेलियां डिजाइनर का नाम जरुर पूछेंगी।

Image credits: our own

ब्लैक शिफॉन साड़ी

ब्लैक शिफॉन साड़ी पर गोल्डन एंब्रॉयडरी है जिसके साथ शिल्पा ने मरून ब्लाउज लगाया है। आप किसी और कलर का भी ब्लाउज केरी कर सकती हैं।

Image credits: our own

शर्ट स्टाइल ब्लाउज साड़ी

रेड कलर की साड़ी पर वाइट एंब्रॉयडरी है शर्ट स्टाइल ब्लाउज लुक को यूनिक बना रहा है।

Image credits: our own

डेनिम साड़ी विथ जीन्स

इस साड़ी का स्टाइल अपने आप में यूनिक है । यह इंडो वेस्टर्न साड़ी है जिसे पहन कर आप महफिल में बिल्कुल अलग नजर आएंगी।

Image credits: our own

फ्यूशिया जॉर्जेट साड़ी

 फ्यूशिया कलर वैसे भी फेस्टिवल कलर माना जाता है ब्लाउज का स्टिचिंग स्टाइल आपको ग्लैमरस लुक देगा।

Image credits: our own

नवरात्रि पर पहनें पृथ्वी शाह की गर्लफ्रेंड Nidhhi Tapadiaa जैसी ड्रेस

कांजीवरम साड़ी की हैं शौकीन, तो ट्राय करें Kangana Ranaut का कलेक्शन

हरतालिका तीज पर यूं करें मेकअप, दिनभर दिखेंगी फ्रेश

आखिर कितनी पढ़ी लिखी हैं नीता अंबानी ? जानें सबकुछ