Hindi

अनमैरिड से लेकर प्रेगेंट वुमन पहनें Dipika Kakar के स्टाइलिश कुर्ती

Hindi

बेसिक प्रिंटेड सूट

बेसिक प्रिंटेड सूट काफी कंफर्टेबल होते हैं। इन्हें आप किसी भी मौसम में कैरी सकते हैं। ये लुक को एलिगेंट बनाते हैं। आप दीपिका कक्कड़ के इस सूट को ऑप्शन बना सकती है। 

Image credits: insta
Hindi

ब्लू पैंट सूट

दीपिका का ब्लू पैंट सूट फेस्टिव सीजन के लिए बेस्ट है। आप इसे हरियाली तीज या फिर गणेश चतुर्थी के मौके पर पहन सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

रॉयल ब्लू सूट

एक्ट्रेस का रॉयल ब्लू श्रग सूट फेस्विट सीजन के लिए परफेक्ट है। इसमें स्टोन का हैवी एब्रॉय़री का वर्क है। साथ में दुपट्टा भी है। जिसमें लेस के साथ स्टोन का वर्क है। 

Image credits: insta
Hindi

सिल्वर कुर्ती-स्कर्ट सूट

फेस्टिव सीजन में आप दीपिका के मैंचिंग स्कर्ट-दुपट्टे के साथ सिल्वर सूट पहन सकती हैं। पेस्टल कलर होने से ये काफी एट्रेक्टिव लगता है।

 

 

Image credits: insta
Hindi

पिंक लॉन्ग सूट

फेस्टिव सीजन में महिलाओं के लिए दीपिका का पिंक लॉन्ग सूट परफेक्ट रहेगा। ये लाइटवेट है इसलिए काम करने के दौरान आपको परेशानी भी नहीं होगी।

Image credits: insta
Hindi

फुल लेंथ रेड सूट

दीपिका ने प्रेगनेंसी की दौरान कई स्टाइलिश सूट पहनें। अगर आप प्रेगनेंट हैं तो फुल लेंथ रेड सूट बेस्ट रहेगा। फुल स्लीव्स होने के लिए फेस्टिव सीजन पर ये अलग लुक देगा।

Image credits: insta
Hindi

फ्लोर लेंथ कुर्ता सेट

पिंक फ्लोर लेंथ कुर्ता सेट में एक्ट्रेस गजब लग रही हैं। गर्ल्स से लेकर प्रेगनेंट लेडीज इसे पहन सकती हैं। 

Image credits: insta

हरितालिका तीज पर अनमैरिड गर्ल्स पहनें Suhana Khan की टॉप 5 साड़ी

भारत के सबसे महंगे वकील तीसरी बार बने दूल्हा,अंबानी-सलमान से कनेक्शन

साड़ी या लहंगा दोनों के साथ फिट बैठेंगे Samantha के ये ब्लाउज डिजाइन

Sex Drive बढ़ाने में हेल्प करते हैं ये 6 पौधे