Lifestyle
उदाहरण - गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु: गुरुर्देवो महेश्वर: गुरुर साक्षात परम ब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः।
टीचर्स डे क्यों मनाया जाता है , कौन थे डॉक्टर राधा कृष्णनन, उनके योगदान जैसी बातों को जोड़ सकते हैं
जैसे काला रंग अशुभ होता है लेकिन 'काळा ब्लैक' बोर्ड ने कितनी ही लोगों के भविष्य उज्जवल बनाए हैं।
डॉक्टर राधा कृष्णन ने जिस प्रकार देश सेवा में अपना योगदान दिया था उसी प्रकार ये शिक्षक हमारे जीवन को सुंदर और सही मार्गदर्शन दे रहे हैं।
स्कूल में गलतियों पर टीचर्स की डांट पड़ना स्वाभाविक होता है, उस डांट को अपनी स्पीच में ऐड करके उसके बाद हुए बदलाव के बारे में बता सकते हैं।
कुछ टीचर्स अपनी हैबिट के बारे में मशहूर होते हैं, कोई सब्जेक्ट को कहानी की तरह पड़ता है, कोई बहुत डिसिप्लिण्ड होता है तो कोई लेट लतीफ, इस आदत को स्पीच में ऐड कर सकते हैं।
कुछ टीचर्स अपने ड्रेसिंग सेंस अपनी हेयर स्टाइल को लेकर बहुत फैशनेबल होते हैं। अपनी स्पीच में इस बात को इंटरेस्टिंग वे में ऐड कर सकते हैं
किसी टीचर ने एग्जाम के समय आपकी कोई मदद की हो, पढ़ने की स्ट्रैटेजी या टाइमिंग पर डिस्कस किया हो तो उसको स्पीच में ऐड करें।
इमोशनल शब्दों का चयन करते हुए टीचर के योगदान को स्पीच में मेंशन करें और स्पीच की क्लोजिंग करें। इससे आपके शिक्षक को अपनी इंपॉर्टेंस का एहसास होगा।