Lifestyle

गणगौर पूजा में पहनें ये खूबसूरत लहंगे, चारो ओर बढ़ जाएगी रौनक

Image credits: social media

गणगौर पूजा में पहनें बांधनी प्रिंट का रॉयल ब्लू लहंगा

साब्यासाची के इस रॉयल ब्लू लहंगे को पूजा के लिए आप खासतौर पर रिक्रिएट करा सकती हैं। गोल्ड बॉर्डर संग बांधनी प्रिंट के इस लहंगे को खूब पसंद किया जाता है। 

Image credits: social media

Embroidered pink colour लहंगे में लगेंगी एकदम चांद जैसी

गणगौर पूजा में हैवी लुक ट्राई करने के लिए आप यामी गौतम की तरह  Embroidered pink colour लहंगा कैरी कर सकती हैं। साथ में हैवी नेकलेस और नथ खूब फबेगी। 

Image credits: social media

वी नेक ब्लाउज के साथ लाइट सिल्वर एम्ब्रॉइडरी रेड कलर लहंगा

पूजा के लिए लाल रंग को बेहद शुभ माना जाता है। आप सारा अली खान की तरह डीप वी नेक ब्लाउज के साथ लाइट सिल्वर एम्ब्रॉइडरी रेड कलर लहंगा मांग टीका के साथ टीमअप कर सकती हैं।  

Image credits: social media

हैवी बॉर्डर वाला प्लेन रेड लहंगा पूजा में पहन चमक जाएंगी आप

सिल्क फैब्रिक में गोल्डन हैवी बॉर्डर वाला प्लेन रेड लहंगे से भी आप आइडिया ले सकते हैं। पूजा में इस तरह के लहंगे हल्के फ्रैब्रिक के कारण आरामदायक महसूस होते हैं। 

Image credits: social media

येलो- सी ग्रीन कॉन्ट्रास्ट कलर का एम्ब्रॉइडरी लहंगा

समयर सीजन में येलो -सी ग्रीन कॉन्ट्रास्ट कलर का एम्ब्रॉइडरी लहंगा आंखों को सुकून देगा। आप ऐसे लहंगे के साथ मिनिमल ज्वेलरी कैरी करें। 

Image credits: social media

हैवी एम्ब्रॉइडरी लहंगा भी कर सकती हैं ट्राई

अगर आप शादी के बाद पहली बार गणगौर पूजा में शामिल हो रही हैं तो तमन्ना भाटिया की तरह सिल्वर हैवी एम्ब्राइडरी लहंगा पहन सकती हैं। साथ में कम ही ज्वेलरी टीमअप करें। 

Image credits: social media

येलो चोली संग गोल्डन बॉर्डर वाला आइवरी लहंगा

कियारा आडवाडी की तरह आप भी येलो चोली संग गोल्डन बॉर्डर वाला आइवरी लहंगा पहन सकती है। साथ में टू लेयर नेकलेस और ड्राप ईयररिंग्स पहन खूब सज सकती हैं। 

Image credits: social media
Find Next One