Hindi

पतिदेव भी हो जाएंगे दीवाने,जब वियर करेंगी Gauahar Khan से 8 सलवार सूट

Hindi

गौहर खान सलवार सूट डिजाइन

अगर आप भी अच्छे और बेहतरीन सूट की तलाश में है लेकिन मार्केट जाते ही कन्फ्यूज हो जाती हैं तो गौहर खान सलवार कलेक्शन ट्राई करें। जो महफिल में आपको सबसे अलग बनाएगा।

Image credits: instagram- gauaharkhan
Hindi

बनारसी शरारा सूट

शराटा सेट कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं रहता। अगर पार्टी वियर सूट चाहिए तो इसे ऑप्शन बनाएं। गौहर खान से मिलता-जुलता सूट 2 हजार में मिल जाएगा। जो मैचिंग इयररिंग्स संग प्यारा दिखेगा।

Image credits: instagram- gauaharkhan
Hindi

सिल्क सलवार सूट

गौहार खान ने स्ट्रेस कट व्हाइट सिल्क कुर्ती को मैचिंग पैंट-दुपट्टे संग स्टाइल किया। जिसमें सिल्वर लेस वर्क है। आप भी ऐसा सूट ऑप्शन बनाएं। आप इसे ऑक्सीडेंट जूलरी संग टीमअप करें। 

Image credits: instagram- gauaharkhan
Hindi

एंब्रॉयरी सलवार सूट

पार्टी वियर सूट की तलाश है तो एंब्रॉयडरी वर्क गौहर खान का सलवार सूट सबसे बेस्ट है। उन्होंने गलाबंद कुर्ती मैचिंग पैंट संग पहनी हैं। बाजार में 1-2 हजार के अंदर ये मिल जाएगा। 

Image credits: instagram- gauaharkhan
Hindi

वेलवेट पाकिस्तानी सूट

पाकिस्तानी ट्रेंड ज्यादातर गर्ल्स के फेवरेट होते हैं। आप भी वेलवेट फैब्रिक पर इसे सिलवाने के साथ खरीद सकती हैं। ऑफलाइन-ऑनलाइन बाजार में 2-3 हजार के ये मिल जाएगा। 

Image credits: gauhar khan/instagram
Hindi

इंडो वेस्टर्न सलवार सूट

एथनिक में वेस्टर्न का तड़का लगाना है तो गौहर खान सा इंडो वेस्टर्न सूट चुनें। उन्होंने प्लाजो के साथ वन शोल्डर शॉर्ट कुर्ती वियर की। हैवी लुक सिल्वर नेकपीस दे रहा है। 

Image credits: instagram- gauaharkhan
Hindi

अनारकली सलवार सूट

पार्टी में वाइब्रेंट कलर अलग से दिखते हैं। आप भी गौहर खान सा हैवी वर्क पर अनारकली सूट वियर करें। बाजार में बजट के अकॉर्डिंग के ये मिल जाएगा। जिसे आप हैवी नेकलेस संग पहनें।

Image credits: instagram- gauaharkhan
Hindi

पठानी सलवार सूट

प्रेगनेंट हैं या फिर वेट ज्यादा है तो गौहर खान सा पठानी सलवार सूट चुनें। ये बेहद प्यारा लगता है। बजट के अकॉर्डिंग ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसे सूट आराम से मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram- gauaharkhan

स्वर्ग से उतरी अप्सरा लगेंगी आप,जन्माष्टमी पर पहनें 8 Trendy Lehenga

हरतालिका तीज में रूप चमकेंगा चांद सा,पहनें Aditi Rao Hydari सी 8 Saree

डेट में दिखेंगी Super Fabulous!बजट में आ जाएगी Kriti Sanon की ये Dress

Happy RakshaBandhan:भाई-बहन का प्यारा बंधन, भेजे हार्दिक शुभकामनाएं