स्वर्ग से उतरी अप्सरा लगेंगी आप,जन्माष्टमी पर पहनें 8 Trendy Lehenga
Hindi

स्वर्ग से उतरी अप्सरा लगेंगी आप,जन्माष्टमी पर पहनें 8 Trendy Lehenga

जन्माष्टमी लहंगा कलेक्शन
Hindi

जन्माष्टमी लहंगा कलेक्शन

भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव यानी जन्माष्टमी इस साल 26 अगस्त को मनाई जाएगी। ऐसे में अगर आपने अभी तक अपना आउटफिट नहीं चुना है तो इन लहंगा डिजाइन चो ऑप्शन बनाएं।

Image credits: instagram
सीक्वेन वर्क लहंगा
Hindi

सीक्वेन वर्क लहंगा

परफेक्ट फिगर के लिए अनन्या पांडे का फुल स्ट्रेट फुललेंथ सीक्वेन लहंगा चुनें। आजकल ये काफी ट्रेंड में है। आप इसे ब्रालेट या स्लीवलेस ब्लाउज संग स्टाइल करें। 

Image credits: instagram
चिकनकारी लहंगा
Hindi

चिकनकारी लहंगा

सीक्वेन-चिकनकारी लहंगा सिंपल होने के साथ स्टाइलिश लुक देता है। अगर जन्माष्टमी पर स्टाइलिश लुक चाहिए तो पूजा हेगड़े का लुक चुनें। उन्होंने ब्रालेट ब्लाउज संग इसे टीमअप किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रॉयडरी वर्क लहंगा

आजकल पेस्टल कलर सभी का फेवरेट है। ऑफ वाइब्रेंट कलर में मलाइका अरोड़ा का लहंगा शानदार लग रहा है। नेटेड लहंगे को उन्होंने वन स्ट्रिप गोल्डन ब्लाउज संग स्टाइल किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड बंधनी लहंगा

पछले काफी समय से प्रिंटेड बंधनी लहंगे की मांग भी बढ़ गई है। सेलेब फैशन पसंद हैं तो जन्माष्टमी पर जाह्नवी कपूर का लहंगा स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज संग स्टाइल कर प्यारी लग सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मिरर वर्क लहंगा

मिरर वर्क लहंगा हर ओकेजन के लिए बेस्ट है। आप भी सारा अली खान का लहंगा ऑप्शन बना सकती है। बाजार में 2-3 हजार में इससे मिलता जुलता लहंगे आराम से मिल जाएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

फिशकट लहंगा

फिशकट लहंगा में रकुल प्रीत सिंह का क्या ही कहना। फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए इससे बेस्ट कुछ नहीं है। आप डीप नेक ब्लाउज के साथ इसे वियर कर कातिल हसीना लगेंगी।

Image credits: instagram

हरतालिका तीज में रूप चमकेंगा चांद सा,पहनें Aditi Rao Hydari सी 8 Saree

डेट में दिखेंगी Super Fabulous!बजट में आ जाएगी Kriti Sanon की ये Dress

Happy RakshaBandhan:भाई-बहन का प्यारा बंधन, भेजे हार्दिक शुभकामनाएं

श्वेता तिवारी जैसा दिखना है यंग तो खाने में शामिल करें ये फूड