डेट में दिखेंगी Super Fabulous!बजट में आ जाएगी Kriti Sanon की ये Dress
lifestyle Aug 19 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:our own
Hindi
कृति सेनन की हॉल्टर नेक ड्रेस
एक्ट्रेस कृति सेनन के पार्टी वियर ड्रेस से लेकर को-ऑर्ड सेट तक काफी स्टाइलिश रहते हैं। कृति की लेटेस्ट हॉल्टर नेक ड्रेस उन्हें सिजलिंग लुक दे रही है।
Image credits: our own
Hindi
क्रिस-क्रॉस हॉल्टर स्टाइल ड्रेस
ड्रेस का क्रिस-क्रॉस हॉल्टर स्टाइल और डेयरिंग कटआउट वाकई देखने लायक है। कृति के ऊपर ड्रेस की कमाल फिटिंग उन्हें बॉलीवुड की स्टाइलिश डीवा बना रही है।
Image credits: our own
Hindi
कृति की ड्रेस में खास फ्रंट पॉकेट
कृति सेनन की ड्रेस में खास क्लासिक डेनिम का इस्तेमाल और GINGHAM टॉप है। साथ में फ्रंट पॉकेट और कटआउट लुक एक्ट्रेस को हॉट बना रहा है।
Image credits: our own
Hindi
कृति सेनन का न्यूड मेकअप लुक
ड्रेस को स्टाइलिश लुक देने के लिए कृति सेनन ने गोल्डन हूप्स कैरी किए हैं। साथ में मिडिल पार्ट के साथ न्यूड मेकअप किया है। साथ में स्लिंग बैग लुक में चार चांद लगा रहा है।
Image credits: our own
Hindi
7,800 में खरीद सकते हैं डेनिम ड्रेस
NOBO लेबल की STELLA GINGHAM DEIM DRESS आप भी खरीद सकती हैं। ड्रेस की कीमत वेबसाइटट में 7,800 रु है। आप स्मॉल, मीडियम लार्ज या एक्स्ट्रा लॉर्ज साइज चूज कर सकती हैं।
Image credits: labelnobo
Hindi
डे आउट के लिए परफेक्ट चॉइज
आप नाइट आउट से लेकर रेस्टोरेंट डे आउट तक के लिए एक्ट्रेस कृति सेनन की डेनिम ड्रेस जैसा आउटफिट चूज कर सकती हैं। अगर आपको कम बजट में डेनिम ड्रेस लेनी है तो ऑनलाइन सर्च करें।