Hindi

18000 करोड़ का बिज़नेस,1700 करोड़ नेट वर्थ,गौरी खान की रईसी के आगे सब फेल

Hindi

इंटरनेट सेंसेशन है गौरी खान

बॉलीवुड की बादशाह शाहरुख खान की बीवी गौरी खान भले  फिल्मों में काम नहीं करती हैं लेकिन अपने ड्रेसिंग सेंस और इंटीरियर डिजाइनिंग से  इंटरनेट पर छाई रहती हैं।

 

Image credits: instagram
Hindi

करोड़ों में है नेट वर्थ

आपको बता दें की गौरी ने इंटीरियर डिजाइनिंग से करोड़ो कमाए हैं और उनकी नेटवर्थ 1700 करोड़ से भी ज़्यादा है। 
 

Image credits: instagram
Hindi

मुकेश अंबानी के घर का इंटीरियर किया है गौरी ने

मुंबई के बड़े-बड़े सितारों के घर को गौरी डिजाइन कर चुकी है यहां तक की मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर एंटीलिया को भी गौरी ने ही डिजाइन किया है।
 

Image credits: instagram
Hindi

दुबई में है 18000 करोड़ का कारोबार

रिपोर्ट्स की माने तो दुबई में गौरी और किंग खान का 18000 करोड़ का बिजनेस है। दुबई बीच के सामने रेजिडेंशियल कंपलेक्स के लिए यूएई की रियल एस्टेट कंपनी के साथ उनके पार्टनरशिप है।


 

Image credits: instagram
Hindi

देश विदेश में करोड़ों के मकान है गौरी का

गौरी के मकान मुंबई दिल्ली अलीबाग लंदन दुबई लॉस एंजेलिस में है जिनकी कीमत करोड़ों में है।

 

Image credits: instagram
Hindi

गौरी खान का का कलेक्शन

वैसे तो गौरी खान के गैराज में दर्जनों गाड़ियां हैं लेकिन वह बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी से सफर करती हैं जिसकी कीमत 2.25 करोड रुपए है।

 

Image credits: instagram
Hindi

प्रोडक्शन हाउस से करोड़ों की कमाई

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गौरी और शाहरुख का प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट का सालाना टर्नओवर 500 करोड रुपए से ज्यादा है।

Image credits: instagram

पतिदेव कहेंगे "सुपर गॉर्जियस" जब पहनेंगी प्रिया भवानी शंकर सी साड़ी

Cannes के नए लुक में Nancy Tyagi,UP गर्ल दे रही फैशन डिजाइनर्स को मात

जीजा की साली लगेगी फुलझड़ी, जब पहनेगी नेहा शर्मा से 7 लहंगे 

100 करोड़ फीस, 260 करोड़ नेट वर्थ- लग्जरी लाइफ जीते हैं Prabhas