Lifestyle
रिपोर्ट के अनुसार अदानी का घर 3.4 एकड़ में फैला हुआ है।
बताया जाता है अदानी हाउस की कीमत पहले 265 करोड़ थी लेकिन आज इस बंगले की कीमत 400 करोड रुपए हो चुकी है।
अदानी के बंगले में 6 डाइनिंग रूम , साथ बेडरूम, एक स्टडी रूम और 700 स्क्वायर फीट का स्टाफ क्वार्टर बना है।
गौतम अडानी का कार कलेक्शन भी बहुत बड़ा है उनके पास दुनिया की सबसे महंगी बीएमडब्ल्यू सीरीज से लेकर मर्सिडीज़ फेरारी और लिमोजिन गाड़ियां हैं।
गौतम अडानी के पास तीन प्राइवेट जेट है। उनके जेट कलेक्शन में एक बीच क्राफ्ट, एक हॉकर और एक बॉम्बार्डियर शामिल है।
अदानी के पास तीन हेलीकॉप्टर है। साल 2011 में अदानी ने अगसता वेस्टलैंड AW139, एक ट्विन इंजन 15 सीटर खरीदा, जिसकी कीमत 12 करोड रुपए है।
अदानी का मकान पूरी तरह से सागौन की लकड़ियों का बना है। मकान की जालियां बिना वेल्डिंग के लगाइ गई है।
236 अरब डॉलर के मालिक होने के बाद भी कंजूस थे भारत के पहले अरबपति
कमाई का इतना प्रतिशत हर साल दान कर देते हैं रतन टाटा
भाई की शादी में लगेंगी हूर,कॉपी करें Jannat Zubair के 10 आउटफिट
नहीं रहा CID का ये चमकता सितारा, 57 साल की उम्र में निधन