Hindi

भाई की शादी में लगेंगी हूर,कॉपी करें Jannat Zubair के 10 आउटफिट

Hindi

प्रिंटेड लहंगा

इन दिनों प्रिंटेड लहंगे का क्रेज है। शादी में आप इसे जरूर पहनें। लाइटवेट ज्वेलरी और स्ट्रेट हेयर लुक में चार चांद लगाएंगे। मार्केट में बजट के हिसाब से ये लहंगे आपको मिल जाएंगे। 

Image credits: insta
Hindi

पाकिस्तानी सूट

येलो पाकिस्तानी सूट में जन्नत कमाल लग रही हैं। एक्ट्रेस ने डीपनेक सूट को नो ज्वेलरी लुक संग कंप्लीट किया है। सूट की पफी स्लीव्स स्टनिंग लुक दे रही है। आप भी यह सूट पहन सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी सूट

शादी-फंक्शन में हैवी एंब्रॉयडरी सूट जंचते हैं। आप जन्नत की तरह फुल लेंथ हैवी एंब्रॉयडरी सूट पहनें। मेकअप मिनिमल रखें और हेयर स्टाइल में बन बना सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

गरारा सेट

आप वेडिंग फंक्सन में गरारा सेट को भी ऑप्शन बना सकती हैं। जन्नत ने सिंपल गरारा सेट पहना है। मार्केट में सेम डिजाइन के आपको हैवी गरारा सेट आराम से मिल जाएंगे। 

Image credits: insta
Hindi

डबल शेड लहंगा

इन दिनों ऑफ व्हाइट कलर ट्रेंड में है। एक्ट्रेस ने सिल्वर और वाइन कलर के डबल शेड लहंगे को ऑफशोल्डर ब्लाउज के साथ पेयर किया है। भाई की शादी में ये लहंगा खिल उठेगा। 

Image credits: insta
Hindi

रेड जॉर्जट साड़ी

जन्नत रेड जॉर्जट साड़ी में हूर लग रही हैं। उन्होंने प्लेन स्लीवलेस सिफॉन ब्लाउज और हैवी मेकअप संग लुक कंप्लीट किया है। अगर डार्क कलर पहनना पसंद करती हैं तो इस अटायर को ऑप्शन बनाएं। 

Image credits: insta
Hindi

सीक्वेन साड़ी

शादी फंक्शन में सीक्वेन साड़ी का कोई जोड़ नहीं। एक्ट्रेस ने सिल्वर सीक्वेन साड़ी को हॉल्टर नेक प्लेन सिल्वर ब्लाउज के साथ पहना है। आप भी ऐसा लुक पार्टी के रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

धोती सूट

अगर शादी में साड़ी और लहंगा नहीं पहनना चाहती हैं तो जन्नत जुबैर की धोती डिजाइन सूट ट्राई करें। ये दिखने में स्टाइलिश लगते हैं। आप न्यूड मेकअप और हल्की ज्वेलरी संग लुक पूरा करें। 

Image credits: insta
Hindi

शिमरी लहंगा

इन दिनों शिमरी लहंगा ट्रेंड में हैं। आप भी जन्नत जुबैर की तरह रेड शिमरी लहंगे को ऑप्शन बना सकती हैं। एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप और सिल्वर ज्वेलरी संग लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: insta

नहीं रहा CID का ये चमकता सितारा, 57 साल की उम्र में निधन

कभी थे 400 करोड़ के मालिक,अब गिरवी रखना पड़ा घर

800 करोड़ कीमत,150 शाही कमरे, ऐसा है सैफ अली खान का पटौदी पैलेस

70s की सुपरस्टार की बेटी- बॉलीवुड में आई तो कर देगी सबकी छुट्टी