Hindi

नहीं रहा CID का ये चमकता सितारा, 57 साल की उम्र में निधन

Hindi

नहीं रहे CID के दिनेश फडनीस

फेमस क्राइम शो CID के फ्रेडिक्स का किरदार निभाने वाले दिनेश फडनीस का निधन हो गया। एक्टर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे थे।  दिनेश ने 57 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। 
 

Image credits: our own
Hindi

5 दिसंबर को होगा अंतिम संस्कार

दिनेश फडनीस का अंतिम संस्कार 5 दिसंबर को होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिनेश की हालत गंभीर थी और वह वेटिंलेटर सपोर्ट पर थे। 
 

Image credits: our own
Hindi

लीवर डैमेज की समस्या से जूझ रहे थे दिनेश

दिनेश फडनीस काफी समय से लीवर डैमेज की समस्या से परेशान थे। बताया जा रहा है,उनका लिवर डैमेज और मल्टी ऑर्गन फेल होने के काऱण उनका निधन हो गया। 

Image credits: our own
Hindi

CID में फ्रेड्रिक्स के नाम से हुए फेमस

दिनेश ने घर-घर CID में फ्रेड्रिक्स के किरदार से पहचान बनाई थी। एक वक्त पर सीआईडी टीवी का नंबर वन शो था जिसने दर्शकों का खूब ध्यान खींचा था।
 

Image credits: our own
Hindi

1998-2018 तक CID से जुड़े रहे दिनेश

दिनेश फडनीस 1998-2018  तक CID से जुड़े रहे हैं। उनके किरदार को बच्चों ने खूब पसंद किया।

Image credits: our own
Hindi

इन टीवी शे में भी नजर आए दिनेश

दिनेश ने सीआईडी के अलावा कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा और कुछ फिल्मों में कैमियो रोल किया था।
 

Image credits: our own
Hindi

दिनेश के निधन से टीवी जगत को झटका

दिनेश फडनीस के निधन से टीवी जगत को झटका लगा है। टीवी के कई सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। 
 

Image credits: our own

कभी थे 400 करोड़ के मालिक,अब गिरवी रखना पड़ा घर

800 करोड़ कीमत,150 शाही कमरे, ऐसा है सैफ अली खान का पटौदी पैलेस

70s की सुपरस्टार की बेटी- बॉलीवुड में आई तो कर देगी सबकी छुट्टी

बच्चों को ठंड से बचाएगा गुड़ का हलवा, झटपट करें तैयार