'मुझे और बेटी को लात-घूसों से पीटा',11000 करोड़ के मालिक पर बड़ा आरोप
lifestyle Nov 22 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Getty
Hindi
गौतम सिंघानिया पर नवाज मोदी का बड़ा आरोप
गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी के हाईप्रोफाइल केस में नया मोड़ आ गया है। जहां नवाज ने गौतम पर शारीरिक शोषण के साथ बेटियों संग मारपीट का आरोप लगाया है।
Image credits: Getty
Hindi
मुझे लात-घूसों से मारा-नवाज सिंघानिया
नवाज सिंघानिया का कहना है, गौतम सिंघानिया ने उनके साथ शारीरिक हिंसा की लात-घूसों से मारा। इतना ही नहीं दोनों बेटियों को भी नहीं बख्शा और उनके साथ भी बेहरहमी से मारपीट की।
Image credits: Instagram
Hindi
नवाज मोदी ने गौतम सिंघानिया से मांगी 75 फीसदी प्रॉपर्टी
बता दें, कुछ दिनों पहले नवाज मोदी ने गौतम सिंघानिया से तलाक की एवज में प्रॉपर्टी का 75 फीसदी हिस्सा मांगा था। उनका कहना था वह ऐसा दोनों बेटियों के लिए कर रही हैं।
Image credits: Getty
Hindi
11 हजार करोड़ के मालिक हैं गौतम सिंघानिया
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो Raymond कंपनी के प्रमुख गौतम सिंघानिया 11 हजार करोड़ के मालिक हैं। जिसमें से अब पत्नी ने तलाक की भरपाई के लिए 75 प्रतिशत प्रॉपर्टी की मांग की है।
Image credits: Getty
Hindi
पिता के खिलाफ जाकर की थी गौतम सिंघानिया से शादी
नवाज मोदी और गौतम सिंघानिया ने 32 साल पहले लव मैरिज की थी। नवाज के पिता इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थे लेकिन बावजूद इसके उन्होंने गौतम से शादी की लेकिन अब ये रिश्ता खत्म हो चुका है।
Image credits: our own
Hindi
विवादों से गौतम सिंघानिया का गहरा नाता
ये पहली बार नहीं है जब गौतम सिंघानिया पर गंभीर आरोप लगे हों। इससे पहले उनपर पिता विजयपत सिंघानिया को घर से निकालने और प्रॉपर्टी से बाहर करने का आरोप लगा था।
Image credits: Getty
Hindi
11 हजार करोड़ के मालिक हैं गौतम सिंघानिया
गौतम सिंघानिया रईस उद्योगपतियों में गिने जाते हैं। उनकी कंपनी Raymond जानी-मानी क्लोथिंग ब्रांड है, जिसे खूब पसंद किया जाता है। बताया जाता है, उनकी टोटल नेटवर्थ 11 हजार करोड़ है।