भारत का वह किला, जहां तोप का गोला हो जाता है ठंडा- आज तक कोई न जीत सका

Lifestyle

भारत का वह किला, जहां तोप का गोला हो जाता है ठंडा- आज तक कोई न जीत सका

Image credits: our own
<p>राजस्थान भारत का वह राज्य है जहां सबसे ज्यादा किले पाए जाते हैं। हर किले की अपनी खासियत है इन्हीं किलो में एक किला है लोहागढ़ किला।</p>

किलो का गढ़ है राजस्थान

राजस्थान भारत का वह राज्य है जहां सबसे ज्यादा किले पाए जाते हैं। हर किले की अपनी खासियत है इन्हीं किलो में एक किला है लोहागढ़ किला।

Image credits: our own
<p>लोहागढ़ किले का निर्माण राजा सूरजमल ने 1733 में करवाया था इस किले की खासियत यह है कि इसे कभी कोई जीत न सका।</p>

8 साल में बनकर तैयार हुआ था लोहागढ़ किला

लोहागढ़ किले का निर्माण राजा सूरजमल ने 1733 में करवाया था इस किले की खासियत यह है कि इसे कभी कोई जीत न सका।

Image credits: our own
<p>लोहागढ़ किले की व्यूह रचना दुश्मन के छक्के छुड़ाने के लिए की गई थी। किले के निर्माण से पहले एक चौड़ी और मजबूत दीवार बनाई गई जिस पर तोप के गोले  बेअसर थे।</p>

<p> </p>

किले की व्यूह रचना है कमाल

लोहागढ़ किले की व्यूह रचना दुश्मन के छक्के छुड़ाने के लिए की गई थी। किले के निर्माण से पहले एक चौड़ी और मजबूत दीवार बनाई गई जिस पर तोप के गोले  बेअसर थे।

 

Image credits: our own

ऐसे तैयार हुआ था लोहागढ़ किला

दरअसल किले की दीवारों के चारों ओर सैकड़ो फुट चौड़ी कच्ची मिट्टी की दीवार बनाई गई है और नीचे गहरी और चौड़ी खाई बनाकर उसमें पानी भर दिया गया था।

Image credits: our own

इसलिए नहीं असर करता तोप का गोला

दरअसल किले की दीवार इतनी चौड़ी है की तोप का गोला जब इस पर दागा जाता है तो गोला इसमें धंस जाता है और उसकी आग ठंडी हो जाती।

Image credits: our own

13 बार किया था अंग्रेजों ने आक्रमण

लोहागढ़ किले पर अंग्रेजों ने 13 बार आक्रमण किया बताया जाता है कि हर बार उन्हें हार मिलती और थक कर उन्होंने आक्रमण करना बंद कर दिया।

Image credits: our own

मिट्टी से बना है लोहागढ़ किला

इस किले के अजय होने का कारण इसकी दीवारें हैं जो मिट्टी की बनी है। इस मिट्टी के किले को जीतने में लोहे के चने चबाने पड़ते हैं फिर भी कोई इसे आज तक जितना पाया।

Image credits: our own

तीन भाग में बंटा है लोहागढ़ किला

लोहागढ़ फोर्ट तीन भाग में मौजूद हैं जिसमें महल खास, कमरा महल और बदन सिंह महल के नाम से जाना जाता है। इस फोर्ट में सबसे प्रसिद्ध जवाहर बुर्ज और फतेह बुर्ज जैसे टावर है

Image credits: our own

करोड़ो कमाने के बाद भी कार्तिक आर्यन के पास नहीं है पैसे, खुद बताई वजह

बाप रे ! इतने में 6 प्राइवेट जेट आ जाएंगे- ईशा अंबानी का महंगा लहंगा

वेटलॉस के लिए Shilpa Shetty का 'देसी नुस्खा', Diet में लें ये चीजें

बिस्तर पर जाने से पहले नहीं भूलतीं ये काम, दीपिका के Beauty Secrets