Lifestyle
हैवी एंब्रॉयडरी सूट के साथ जरी किरन वाले गोटा पट्टी दुपट्टा बेहद खूबसूरत लगते हैं। आप चाहे तो इसे कलरफुल प्लेन सूट के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
पिंक, मस्टर्ड येलो और ऑफ व्हाइट सिल्क दुपट्टे में बॉर्डर में सिल्वर गोटा पट्टी लगी है।सिल्वर गोटा पट्टी दुपट्टा प्लेन सूट में भी चार चांद लगा देता है।
आपको मार्केट में मिरर वर्क वाले गोटा पट्टी भी आसानी से मिल जाएंगे। ऐसे गोटा पट्टी दुपट्टे में सिल्वर वर्क के साथ मिरर भी लगे होते हैं जो देखने में एलिगेंट लुक देते हैं।
अगर आपको हैवी दुपट्टा नहीं पसंद है तो आप ऑर्गेंजा फैब्रिक में गोल्डन गोटा पट्टी वर्क दुपट्टा भी पसंद कर सकती हैं। आपको 500 रु तक में ऐसे दुपट्टे मिल जाएंगे।
सफेद रंग के सूट के साथलाल रंग की बंधनी दुपट्टे एक अलग ही लुक क्रिएट करते हैं। आप चाहे तो सूट से मैचिंग या फिर कॉन्ट्रॉस्ट कलर दुपट्टा पेयर कर सकती हैं।
बंधेज के दुपट्टे किसी खास ओकेजन से लेकर फेस्टिवल तक में खूब रंग जमाते हैं। ऐसे दुपट्टे में आपको डुअल टोन कलर के साथ गोल्डन और सिल्वर गोटा पट्टी वर्क मिल जाएगा।
ऑरेंज कलर के दुपट्टे में कटआउट गोटा पट्टी लगी हुई हैं। साथ ही पूरे सूट में गोटा पट्टी वर्क किया गया है। ऐसे दुपट्टे अनारकली सूट के साथ पेयर करके देखें।