नई दुल्हन की तरह इतराएंगी आप, Try करें 8 गोटा पट्टी दुपट्टा Design
Hindi

नई दुल्हन की तरह इतराएंगी आप, Try करें 8 गोटा पट्टी दुपट्टा Design

जरी किरन गोटा पट्टी दुपट्टा
Hindi

जरी किरन गोटा पट्टी दुपट्टा

हैवी एंब्रॉयडरी सूट के साथ जरी किरन वाले गोटा पट्टी दुपट्टा बेहद खूबसूरत लगते हैं। आप चाहे तो इसे कलरफुल प्लेन सूट के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: INSTAGRAM
सिल्वर गोटा पट्टी दुपट्टा
Hindi

सिल्वर गोटा पट्टी दुपट्टा

पिंक, मस्टर्ड येलो और ऑफ व्हाइट सिल्क दुपट्टे में बॉर्डर में सिल्वर गोटा पट्टी लगी है।सिल्वर गोटा पट्टी दुपट्टा प्लेन सूट में भी चार चांद लगा देता है। 

Image credits: INSTAGRAM
मिरर वर्क गोटा पट्टी दुपट्टा
Hindi

मिरर वर्क गोटा पट्टी दुपट्टा

आपको मार्केट में मिरर वर्क वाले गोटा पट्टी भी आसानी से मिल जाएंगे। ऐसे गोटा पट्टी दुपट्टे में सिल्वर वर्क के साथ मिरर भी लगे होते हैं जो देखने में एलिगेंट लुक देते हैं।

Image credits: PINTEREST
Hindi

गोल्डन गोटा पट्टी

अगर आपको हैवी दुपट्टा नहीं पसंद है तो आप ऑर्गेंजा फैब्रिक में गोल्डन गोटा पट्टी वर्क दुपट्टा भी पसंद कर सकती हैं। आपको 500 रु तक में ऐसे दुपट्टे मिल जाएंगे।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

बांधनी गोटा पट्टी

सफेद रंग के सूट के साथलाल रंग की बंधनी दुपट्टे एक अलग ही लुक क्रिएट करते हैं। आप चाहे तो सूट से मैचिंग या फिर कॉन्ट्रॉस्ट कलर दुपट्टा पेयर कर सकती हैं।

Image credits: PINTEREST
Hindi

डुअल डोन गोटा पट्टी दुपट्टा

बंधेज के दुपट्टे किसी खास ओकेजन से लेकर फेस्टिवल तक में खूब रंग जमाते हैं। ऐसे दुपट्टे में आपको डुअल टोन कलर के साथ गोल्डन और सिल्वर गोटा पट्टी वर्क मिल जाएगा। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

कटआउट गोटा पट्टी दुपट्टा

ऑरेंज कलर के दुपट्टे में कटआउट गोटा पट्टी लगी हुई हैं। साथ ही पूरे सूट में गोटा पट्टी वर्क किया गया है। ऐसे दुपट्टे अनारकली सूट के साथ पेयर करके देखें।

Image credits: PINTEREST

भाभियां पूछेंगी दाम,जब राखी 2024 पर पहनेंगी 8 Trendy Earrings

मानसून में दिल्ली से हो जाएगा प्यार,जब चखेंगे इन स्ट्रीट फूड का स्वाद

तीज 2024 पर दिखेंगी सोने सी खरी,स्टाइल करें Nita Ambani सी 10 साड़ी

Girlfriend's Day पर बिना गिफ्ट ऐसे इंप्रेस हो जाएगी आपकी गर्लफ्रेंड