भाभियां पूछेंगी दाम,जब राखी 2024 पर पहनेंगी 8 Trendy Earrings

Lifestyle

भाभियां पूछेंगी दाम,जब राखी 2024 पर पहनेंगी 8 Trendy Earrings

Image credits: insta-abhilasha_pret_jewelry
<p>रक्षाबंधन 2024 के लिए अगर आप इयररिंग्स ढूंढ रही हैं तो लॉन्ग पैर्टन पर विंटेज डिजाइन में कीर्ति सुरेश के इयररिंग्स चुनें बाजार में 300 कें अंदर ऐसे बाले मिल जाएंगे।</p>

लॉन्ग विंटेज इयररिंग्स

रक्षाबंधन 2024 के लिए अगर आप इयररिंग्स ढूंढ रही हैं तो लॉन्ग पैर्टन पर विंटेज डिजाइन में कीर्ति सुरेश के इयररिंग्स चुनें बाजार में 300 कें अंदर ऐसे बाले मिल जाएंगे।

Image credits: insta-abhilasha_pret_jewelry
<p>अगर राखी पर साड़ी पहन रही हैं तो आलिया भट्ट की तरह की राउंड स्टोन वर्क इयररिंग्स चुनें। डबर हार्ट शेप पर ये डिजाइन काफी प्यारी लग रही है। आप इससे मिलता-जुलता सेट खरीदें।</p>

राउंड स्टोन वर्क इयररिंग्स

अगर राखी पर साड़ी पहन रही हैं तो आलिया भट्ट की तरह की राउंड स्टोन वर्क इयररिंग्स चुनें। डबर हार्ट शेप पर ये डिजाइन काफी प्यारी लग रही है। आप इससे मिलता-जुलता सेट खरीदें।

Image credits: insta-abhilasha_pret_jewelry
<p>नताशा पूनावाला का ये इयररिंग्स कुछ ज्यादा यूनिक है। जहां गोल्डन-सिल्वर में मोर की डिजाइन बनी है। वहीं नीचे की ओर पर्ल वर्क है। अगर एक्सपेरिमेंट करना पसंद हैं तो इसे चुन सकती हैं। </p>

पिकॉक इयररिंग्स

नताशा पूनावाला का ये इयररिंग्स कुछ ज्यादा यूनिक है। जहां गोल्डन-सिल्वर में मोर की डिजाइन बनी है। वहीं नीचे की ओर पर्ल वर्क है। अगर एक्सपेरिमेंट करना पसंद हैं तो इसे चुन सकती हैं। 

Image credits: insta-abhilasha_pret_jewelry

ट्रिबल इयररिंग्स कलेक्शन

गोल्डन राउंड पैर्टन पर रकुल प्रीत ने ट्रिबल इयररिंग्स पहनी है। जिसमें पार्टाश गोल्ड फ़ॉइल वर्क 92.5 सिल्वर की प्लेटिंग की है। बाजार में मिलते-जुलते इयररिंग्स के ड्यूप मिल जाएंगे। 

Image credits: insta-abhilasha_pret_jewelry

सिल्वर पर्ल इयररिंग्स

इन दिनों सेलेब्स के बीच सिल्वर पर्ल इयररिंग्स का क्रेज बढ़ गया है। सेलिब्रिटी फैशन पसंद करती हैं रश्मिका मंदाना का के हैवी लॉन्ग इयररिंग्स से इंस्प्रिेशन ले सकती हैं। 

Image credits: insta-abhilasha_pret_jewelry

विंटेज हुकप्स

सोनम कपूर को विंटेज जूलरी पसंद हैं अगर हैवी इयररिंग्स पहनने में अनकंफर्टेबल फील करती हैं तो जयपुरिया डिजाइन पर सोनम जैसे हुकप्स साड़ी-लहंगा संग टीमअप कर स्टाइलिश लगें। 

Image credits: insta-abhilasha_pret_jewelry

रेड स्टोन इयररिंग्स

स्नेहा रेड्डी ने जैमिट्रिकी पैर्टन पर रेड स्टोन इयररिंग्स पहना है। जिसमें रेड स्टोन के साथ बरीक पर्ल वर्क किया गया है। आप राखी पर ऐसे इयररिंग्स रिक्रिएट कर प्यारी लगेंगी।

Image credits: insta-abhilasha_pret_jewelry

मानसून में दिल्ली से हो जाएगा प्यार,जब चखेंगे इन स्ट्रीट फूड का स्वाद

तीज 2024 पर दिखेंगी सोने सी खरी,स्टाइल करें Nita Ambani सी 10 साड़ी

Girlfriend's Day पर बिना गिफ्ट ऐसे इंप्रेस हो जाएगी आपकी गर्लफ्रेंड

Mrunal Thakur के 9 डीसेंट Suit, Sawan में बढ़ा देंगे चेहरे का नूर