गार्डन में है स्पेस तो उसे ना करें वेस्ट, उगाएं 7 ऑर्गेनिक सब्जियां
Hindi

गार्डन में है स्पेस तो उसे ना करें वेस्ट, उगाएं 7 ऑर्गेनिक सब्जियां

लौकी की जल्दी लगेगी बेल
Hindi

लौकी की जल्दी लगेगी बेल

लौकी एक बेल वाली सब्जी है। एक बेल में ना जाने कितनी लौकियां फलती है, सर्दी के दिनों में लौकी लगाने पर 60-65 दिनों के अंदर इस में सब्जियां लगने लगती हैं।

Image credits: PTI
भिंड़ी का लगाएं पौधा
Hindi

भिंड़ी का लगाएं पौधा

सर्दी के मौसम में भिंडी का पौधा गार्डन में लगा सकते हैं। पौधे की देखभाल के लिए खाद और नेचुरल कीटनाशक स्प्रे का छिड़काव करते रहें। जल्द ही आप घर की बनी भिंड़ी खा सकेंगे।

Image credits: PTI
खूब फलेंगे टमाटर
Hindi

खूब फलेंगे टमाटर

घरों में लोग टमाटर की चटनी, टमाटर का सॉस आदि खाना खूब पसंद करते हैं। सर्दी के मौसम में घर पर चेरी टमाटर, या नॉर्मल टमाटर लगाकर आप इसका खूब आनंद ले सकते हैं। 

Image credits: PTI
Hindi

खूब खाएं पालक

पालक के लिए सबसे अच्छा महीना दिसंबर होता है। पालक का अच्छा उत्पादन सर्दियों में होता है और ये सेहत के लिए भी खूब अच्छी होती है। इसे आप जमकर खा सकते हैं।

Image credits: PTI
Hindi

गाजर भी लगाएं

अपने गार्डन में आप गाजर को उगाने के लिए सबसे पहले उत्तम किस्म के बीज लें। 24 x 12 इंच का ग्रो बैग प्रयोग कर सकते हैं या अपनी सुविधा के अनुसार बड़े गमले आप इसे लगाकर स्वाद चखें।

Image credits: PTI
Hindi

ग्रेवी वाला प्याज

ग्रेवी वाली सब्जी बिना प्याज के टेस्टी नहीं होती है। इसे आसानी से गमले में उगाया जरूर जा सकता है। अगर आप गार्डन में प्याज उगाना चाहते हैं तो सफेद प्याज को उगाएं।

Image credits: PTI
Hindi

सलाद के लिए लगाएं मूली

मूली को सेहत के लिए बेहतरीन आहार माना जाता है। मूली को आप पराठे में या सलाद में भी शामिल कर सकते हैं। इसे भी आप गमले में लगाकर अच्छे से उगा सकते हैं।
 

Image credits: PTI

10 दिन में पिघलेगी पेट की चर्बी ! फॉलो करें शिल्पा शेट्टी की डाइट

2 BHK फ़्लैट से भी महंगी ! नीता अम्बानी की लिपस्टिक

आलिया से जाह्नवी तक बचपन में ऐसे दिखते थे ये स्टार किड्स

Year Ender: 2023 में गूगल पर चला इन हस्तियों का 'सिस्टम', खूब हुए सर्च