Hindi

10 दिन में पिघलेगी पेट की चर्बी ! फॉलो करें शिल्पा शेट्टी की डाइट

Hindi

फिटनेस फ्रीक हैं शिल्पा

शिल्पा शेट्टी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहती हैं और इसके लिए वो अपने डाइट प्लान को बिना लापरवाही के फॉलो करती हैं।  

Image credits: our own
Hindi

वार्म वाटर

शिल्पा  दिन की शुरुआत दो गिलास गर्म पानी में एक चम्मच घी, आधा चम्मच हल्दी मिलाकर पीने से करती है। घी (सूखी अदरक),और एक चौथाई चम्मच काली मिर्च। 

 

Image credits: our own
Hindi

ब्रेकफास्ट

 नाश्ते में शिल्पा या तो खट्टे आटे या एवोकैडो टोस्ट के साथ तीन अंडे खाती हैं या बादाम या सोया दूध, अनार, सेब और चिया बीज के साथ रात भर भिगोए हुए ओट्स खाती हैं।

Image credits: our own
Hindi

लंच

शिल्पा  दोपहर के भोजन  में फलियां या समुद्री भोजन, चावल, सब्जियां और आधा चुकंदर के साथ करती है। शिल्पा भोजन  में एक चम्मच घी मिलाना पसंद करती हैं।

Image credits: our own
Hindi

डिनर

शिल्पा शाम 7:30 बजे के बाद कुछ भी नहीं खाना पसंद करती हैं, शिल्पा प्रोटीन युक्त सूप और सब्जियों या सिर्फ सब्जी खिचड़ी डिनर में लेती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

चीनी से परहेज़

शिल्पा सफेद चीनी और डीप फ्राइड खाने  से परहेज करती हैं।

Image credits: our own
Hindi

योग और जिम

डाइट के साथ शिल्पा योगा और जिम रेगुलर करती हैं जिससे बॉडी टोंड रहती है। 

 

 

Image credits: our own

2 BHK फ़्लैट से भी महंगी ! नीता अम्बानी की लिपस्टिक

आलिया से जाह्नवी तक बचपन में ऐसे दिखते थे ये स्टार किड्स

Year Ender: 2023 में गूगल पर चला इन हस्तियों का 'सिस्टम', खूब हुए सर्च

Year Ender: 2023 में ये 7 बिजनेसमैन बने अरबपति, संपत्ति में इजाफा