माशाअल्लाह!नहीं झपकेगी नज़र, जब ईद में पहनेंगी  Embroidered सूट्स
Hindi

माशाअल्लाह!नहीं झपकेगी नज़र, जब ईद में पहनेंगी Embroidered सूट्स

पाकिस्तानी एक्ट्रेस  Iqra Aziz के Embroidered पाकिस्तानी सूट्स
Hindi

पाकिस्तानी एक्ट्रेस  Iqra Aziz के Embroidered पाकिस्तानी सूट्स

Eid ul fitr की घड़ी अब नजदीक आ चुकी है। ईद के त्योहार में पाकिस्तानी एक्ट्रेस  Iqra Aziz के Embroidered pakistani suits खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे। 

Image credits: instagram
ब्लूृ-रेड हैवी एम्ब्रॉइडर्ड सूट-शरारा
Hindi

ब्लूृ-रेड हैवी एम्ब्रॉइडर्ड सूट-शरारा

हैवी एम्ब्रॉइडर्ड सूट-शरारा में मिनिमल मेकअप के साथ आप ये सूट ईद में पहन परी जैसी लगेंगी। साथ में पोटली बैग और ड्रॉप ईयरिंग्स लुक को बेहतरीन बना देती हैं। 

Image credits: instagram
एक्ट्रेस  Iqra Aziz का  वेलवेट  एम्ब्रॉइडर्ड सूट
Hindi

एक्ट्रेस  Iqra Aziz का वेलवेट एम्ब्रॉइडर्ड सूट

अगर आप इस ईद कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो एक्ट्रेस Iqra Aziz की तरह  वेलवेट  एम्ब्रॉइडर्ड सूट ुपहन सकती हैं। साथ में पेंसिल हील और ड्रॉप डाउन ईयररिंग्स खूब फबेंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

ईद में ट्राई करें एम्ब्रॉइडर्ड लूज कुरता सेट

ऑफ व्हाइट और महरून एम्ब्रॉइडर्ड लूज कुरता सेट भी बेहद खूबसूरत लग रहा है। आप इसके साथ हैवी मांग टीका और ईयररिंग्स पेयर कर सकती हैं। 2500 रु में बाजार से आप इसे खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

थ्रेड वर्क एम्ब्रॉइडर्ड सूट सेट

जरी और थ्रेड के साथ तैयार  एम्ब्रॉइडर्ड सूट ईद में आपको सबसे स्टाइलिश बना सकते हैं। इस तरह के कुरता सेट आपको मार्केट में 2000 की कीमत में आसानी से मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

ईद में सजें मल्टीकलर एम्ब्रॉइडर्ड शरारा से

ईद के त्योहार में मल्टीकलर एम्ब्रॉइडर्ड  शरारा के साथ मैचिंग मांग टीका और सिग्नेचर ईयरिंग्स आपके लुक में चार चांद लगा देंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन शरारा के साथ लॉन्ग कुरता लुक में देगा परफेक्शन

मेहंदी ग्रीन कलर के शरारा के साथ एक्ट्रेस ने लॉन्ग धागों की कढ़ाई वाले कुरता सेट को चूज किया है। गर्मी के सीजन में ये लुक आंखों को राहत पहुंचाता है। 

Image credits: instagram

हर ब्रेस्ट साइज में दिखेंगे परफेक्ट Hina Khan के Blouse Designs

घड़ी-कारों से महंगे अनंत अंबानी के ब्रोच,इतने में खरीद लेंगे 5 BMW

गर्मियों में चलने लगेंगी ठंडी हवाएं, जब Daisy की तरह पहनेंगी Co-Ord

अब महंगी नहीं इन 8 Kalamkari Cotton Sarees से भरे अलमारी