करवाचौथ पर पहनें Radhika Madan के 10 ब्लाउज डिजाइन, प्यार बरसाएंगे पति
lifestyle Sep 17 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
ऑफ व्हाइट ब्रालेट ब्लाउज
फेस्टिव सीजन में आप राधिका मदान की ऑफ व्हाइट साड़ी कैरी करे। एक्ट्रेस ने वी-नेक ब्रालेट ब्लाउज स्टाइल किया है। आप न्यूड मेकअप- मिनिमल ज्वेलरी संग इसे वियर करें।
Image credits: insta
Hindi
हॉल्टर नेक ब्रालेट ब्लाउज
स्काई ब्लू प्रीपेप्ड साड़ी को राधिका ने सिल्वर हॉल्टर नेक ब्रालेट ब्लाउज के साथ पेयर किया है। आप करवाचौथ पर इस ब्लाउज को रिडिजाइन कर सकती हैं। आप हैवी इयररिंग्स के साथ अलग लुक दें।
Image credits: insta
Hindi
गोल्डन स्क्वायर ब्लाउज
एक्ट्रेस ने हाई एंब्रॉयडरी कोआर्डॉ सेट के साथ गोल्डन स्क्वायर ब्लाउज पहजा है। ब्लाउज में हैवी वर्क है। आप इसे साड़ी के साथ पेयर करें। आउटफिट के साथ मिनिमल मेकअप बेस्ट रहेगा।
Image credits: insta
Hindi
सर्कुलर शेप ब्लाउज डिजाइन
राधिका सर्कुलर शेप ब्लाउज डिजाइन में कहर ढा रही हैं। आप दीवाली पर ये ब्लाउज कैरी करें। वी नेक डीप डिजाइन स्टाइलिश लुक के लिए परफेक्ट है। आप ब्लैक या व्हाइट साड़ी संग इसे पेयर करें।
Image credits: insta
Hindi
प्लीजिंग नेक लाइन ब्लाउज
राधिका ने पिंक साड़ी के साथ प्लीजिंग नेक लाइन ब्लाइज स्टाइल किया है। जो फ्यूजन लुक दे रहा है। नवरात्रि के लिए ये आउटफिट परफेक्ट है। आप पिंकिश मेकअप के साथ इसे वियर करें।
Image credits: insta
Hindi
डीप नेक ब्लाउज
राधिका प्रिंटेड लहंगे के साथ डीप नेक ब्लैक ब्लाउज में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने चोकर नेकपीस के साथ लुक कंप्लीट किया। आप साड़ी के साथ ब्लाउज कैरी महफिल लूट सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
ब्रालेट ब्लाउज
हैवी लहंगे को मॉर्डन लुक देने के लिए ब्रालेट ब्लाउज परफेक्ट है। आप इसे साड़ी के साथ भी टाइअप कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने हैवी इयररिंग्स और मांग टीके के साथ इसे स्टाइल किया है।
Image credits: insta
Hindi
स्ट्रेपी ब्लाउज
प्रिंटेड लहंगे ट्रेंड में हैं। अगर आप भी प्रिंटेड लहंगा कैरी करना चाहती हैं तो एक्ट्रेस की तरह ्स्ट्रेपी ब्लाउज पहनें। ये अटायर को मॉर्डन और फ्यूजन लुक देगा।