प्यार लुटाएंगे पतिदेव, जब पहनेंगी 10 लेटेस्ट ब्लाउज डिज़ाइन
lifestyle Mar 25 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
पफर स्लीव्स ब्लाउज
शिफॉन और जॉर्जेट की साड़ी के साथ पफर स्लीव्स ब्लाउज शानदार लगते हैं। इसके साथ मेटल की ज्वेलरी और मिनिमल मेकअप लुक को जानदार बना देते हैं।
Image credits: our own
Hindi
पेप्लम ब्लाउज
पेप्लम ब्लाउज अगर हैवी एम्ब्रॉइडर्ड होते हैं तो बहुत ही सुंदर लगते हैं और यह साड़ी के लुक में भी इजाफा करते हैं। इसके साथ आप बालों का कोई भी हेयर स्टाइल बनाइए सुंदर लगेंगी।
Image credits: our own
Hindi
केप स्टाइल ब्लाउज
केप स्टाइल ब्लाउज एम्ब्रोइडर्ड होते हैं तो आपकी साड़ी और लहंगे में चार चांद लगा देता है। और सबसे बड़ी बात आप महफिल में बिल्कुल अलग लगते हैं।
Image credits: our own
Hindi
कॉलर नेक ब्लाउज
कॉलर नेक ब्लाउज लहंगे में रॉयल्टी पैदा करता है। उसके साथ अगर आप कुंदन की ज्वेलरी पहन लें तू किसी महारानी से काम नहीं लगेंगी।
Image credits: our own
Hindi
बेल स्लीव्स ब्लाउज
बेल स्लीव्ज़ ब्लाउज साड़ी और ब्लाउज दोनों के साथ बहुत सुंदर लगते हैं। इसके साथ अगर आप कर्ली हेयर बनती हैं तो आपके लुक में रिचनेस बढ़ जाती है।
Image credits: our own
Hindi
हॉल्टर नेक ब्लाउज
हॉल्टर नेक ब्लाउज स्मार्टनेस में इज़ाफ़ा करता है। इसके साथ अगर आप मोतियों की ज्वेलरी पहनती हैं तो आपकी पर्सनालिटी राजसी लगने लगती है।
Image credits: our own
Hindi
रफल स्लीव्स ब्लाउज
इस तरह की हेवी एंब्रायडर्ड साड़ी पर प्लेन रफल स्लीव्स ब्लाउज बहुत सुंदर लगता है। इसे पहन कर आप कहीं भी जाएंगी लोग आपकी तारीफ किए बगैर नहीं रहेंगे।
Image credits: our own
Hindi
राउंड नेक ब्लाउज
राउंड नेक ब्लाउज के साथ मंगलसूत्र और लंबी माला बहुत सुंदर लगती है। बनारसी और सिल्क की साड़ी पर राउंड नेक ब्लाउज लाजवाब लगते हैं।
Image credits: our own
Hindi
बोट नेक ब्लाउज
बोट नेक ब्लाउज के साथ बालों का जुड़ा बहुत सुंदर लगता है कानों में छोटा स्टड्स या मेटल की रिंग भी शानदार लगते हैं।