Lifestyle

प्यार लुटाएंगे पतिदेव, जब पहनेंगी 10 लेटेस्ट ब्लाउज डिज़ाइन

Image credits: our own

पफर स्लीव्स ब्लाउज

शिफॉन और जॉर्जेट की साड़ी के साथ पफर स्लीव्स ब्लाउज शानदार लगते हैं। इसके साथ मेटल की ज्वेलरी और मिनिमल मेकअप लुक को जानदार बना देते हैं।

Image credits: our own

पेप्लम ब्लाउज

पेप्लम ब्लाउज अगर हैवी एम्ब्रॉइडर्ड  होते हैं तो बहुत ही सुंदर लगते हैं और यह साड़ी के लुक में भी इजाफा करते हैं। इसके साथ आप बालों का कोई भी हेयर स्टाइल बनाइए सुंदर लगेंगी।

Image credits: our own

केप स्टाइल ब्लाउज

केप स्टाइल ब्लाउज एम्ब्रोइडर्ड होते हैं तो आपकी साड़ी और लहंगे में चार चांद लगा देता है। और सबसे बड़ी बात आप महफिल में बिल्कुल अलग लगते हैं।

Image credits: our own

कॉलर नेक ब्लाउज

कॉलर नेक ब्लाउज लहंगे में रॉयल्टी पैदा करता है। उसके साथ अगर आप कुंदन की ज्वेलरी पहन लें तू किसी महारानी से काम नहीं लगेंगी।

Image credits: our own

बेल स्लीव्स ब्लाउज

बेल स्लीव्ज़ ब्लाउज साड़ी और ब्लाउज दोनों के साथ बहुत सुंदर लगते हैं। इसके साथ अगर आप कर्ली हेयर बनती हैं तो आपके लुक में रिचनेस बढ़ जाती है।

Image credits: our own

हॉल्टर नेक ब्लाउज

हॉल्टर नेक ब्लाउज स्मार्टनेस में इज़ाफ़ा करता है। इसके साथ अगर आप मोतियों की ज्वेलरी पहनती हैं तो आपकी पर्सनालिटी राजसी लगने लगती है।

Image credits: our own

रफल स्लीव्स ब्लाउज

इस तरह की हेवी एंब्रायडर्ड साड़ी पर प्लेन रफल स्लीव्स ब्लाउज बहुत सुंदर लगता है। इसे पहन कर आप कहीं भी जाएंगी लोग आपकी तारीफ किए बगैर नहीं रहेंगे।

Image credits: our own

राउंड नेक ब्लाउज

राउंड नेक ब्लाउज के साथ मंगलसूत्र और  लंबी माला बहुत सुंदर लगती है। बनारसी  और सिल्क की साड़ी पर राउंड नेक ब्लाउज लाजवाब लगते हैं।

Image credits: our own

बोट नेक ब्लाउज

बोट नेक ब्लाउज के साथ बालों का जुड़ा बहुत सुंदर लगता है कानों में छोटा स्टड्स या मेटल की रिंग भी शानदार लगते हैं।

 

Image credits: our own

होली एंजॉय करने से पहले बच्चों की स्किन को कर लें प्रोटेक्ट

चाणक्य नीति- कम समय में बनना हैं धनवान तो चाणक्य की इन बातों को माने

जेठानी लेंगी बलैय्या जब होली में पहनेंगी  "गोपी बहू" की 8 साड़ियां

Queen से कम नहीं लगेंगी, पहन कर देखिये तो कंगना जैसी 8 साड़ियां